5 बड़े कारणों से WrestleMania में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच बुक नहीं करना चाहिए था

WrestleMania में पहली बार होगा गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मुकाबला
WrestleMania में पहली बार होगा गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मुकाबला

#) गोल्डबर्ग लंबे मैच नहीं लड़ पाते हैं

2016 में WWE के बाद से गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस, डॉल्फ जिगलर, द अंडरटेकर और द फीन्ड के खिलाफ मुकाबले लड़े हैं। इसमें से द अंडरटेकर के खिलाफ हुए मैच को छोड़कर उनका कोई भी मैच लंबा नहीं चला और काफी जल्दी ही सभी खत्म हो गए।

हाल ही में द फीन्ड के खिलाफ हुए मैच में कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला। गोल्डबर्ग ने फीन्ड को 4 स्पीयर और एक जैकहैमर से हरा दिया। इसके अलावा अंडरटेकर के खिलाफ जो मैच उनका लंबा चला, वो भी काफी बेकार था, उसमें काफी गलतियां देखने को मिली थी। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

एक बार फिर रेसलमेनिया में जब रोमन रेंस के खिलाफ उनका मुकाबला होगा, तो सभी को उम्मीद है कि यह एक छोटा मैच होगा, जिसके अंत में रोमन रेंस जीत दर्ज कर लेंगे। रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में फैंस ऐसे छोटे मुकाबले नहीं देखना चाहते हैं और गोल्डबर्ग अपने करियर के उस पड़ाव पर है कि वो लंबे और अच्छे मैच नहीं लड़ सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now