WWE WrestleMania 36: फाइनल मैच कार्ड

WWE का साल का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया है और कंपनी ने इस मेगा इवेंट को शानदार बनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। रेसलमेनिया इस साल दो दिन भारत में 5 और 6 अप्रैल को WWE परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव आने वाला है। अभी तक इस इवेंट के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान हो चुका है।

रेसलमेनिया 36 के लिए WWE ने दोनों ब्रांड की सबसे बड़ी यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप मैचों का ऐलान हो गया है। इसके अलावा रेसलमेनिया इतिहास में पहली बार NXT विमेंस चैंपियनशिप भी डिफेंड होने वाली हैं, तो मेनिया में इतिहास रचा जाना भी तय है। अभी इवेंट में समय बाकी है, तो उम्मीद की जा सकती है कि और इवेंट को सफल बनाने के लिए और भी बड़े मैचों का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला

इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने वाले ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया है, तो विमेंस रॉयल रंबल मैच की विजेता शार्लेट फ्लेयर NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली को चैलेंज किया है।

रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:

1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)

2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)

3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट

5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

6- अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स ( बोनयार्ड मैच)

7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस

8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)

10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले

11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS ऑस्टिन थ्यो, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )

12- ओटिस vs जिगलर

13-डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

14- न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीेम चैंपियनशिप लैडर मैच)

15- असुका, कायरी सेन vs निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्ल्सि (स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

16-इलायस Vs किंग कॉर्बिन

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं