WWE फिलहाल Royal Rumble 2021 पीपीवी के तैयारियों में व्यस्त है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 31 जनवरी को होना है। इस पीपीवी के समाप्त होने के साथ ही रोड टू WrestleMania 37 की शुरुआत हो जाएगी और इस वक़्त इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि WWE ने रोड टू WrestleMania के लिए क्या प्लान बना रखा है। ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble 2021 पीपीवी के दौरान लाइव ऑडियंस शायद ही एरीना में मौजूद होंगे लेकिन यह देखना रोचक होगा कि WrestleMania 37 में लाइव ऑडियंस की वापसी देखने को मिलती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड ट्रिपल एच के रिंग में वापसी के बाद 5 जबरदस्त फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैं
देखा जाए तो रोड टू WrestleMania कंपनी के लिए काफी अच्छा समय होता है और इस दौरान WWE के दर्शकों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसके साथ ही, इस दौरान कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 को लेकर 5 ऐसे सवालों का जिक्र करने वाले हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।
5- क्या WWE WrstleMania 37 में सिनेमैटिक मैच देखने को मिलेंगे?
WrestleMania 36 में हमें कुछ बेहतरीन सिनेमैटिक मैच देखने को मिले थे और इसके बाद भी आने वाले समय में WWE के कई पीपीवी में कई सिनेमैटिक मैच देखने को मिले थे। हालांकि, कुछ फैंस सिनेमैटिक मैच कराने के खिलाफ हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे प्रोफेशनल रेसलिंग को नुकसान पहुंच रहा है जबकि कुछ फैंस को WWE में सिनेमैटिक मैच देखने में मजा आया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो Royal Rumble 2021 मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं
यह देखना रोचक होगा कि WWE ने WrestleMania 37 में सिनेमैटिक मैच कराने को लेकर क्या प्लान बना रखा है। हालांकि, पिछले साल शोज ऑफ़ शोज में हुए बोनयार्ड मैच और फायर फ्लाई फनहाउस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया था इसलिए इस साल भी कंपनी को WrestleMania 37 में एक या दो सिनेमैटिक मैच कराने के बारे में जरुर सोचना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।