WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) के आयोजन में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। आपको बता दें, WrestleMania 37 का आयोजन 10 और 11 अप्रैल (भारत में 11 और 12 अप्रैल) को टैम्पा, फ्लोरिडा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में होने जा रहा है। यही नहीं, इस पीपीवी के जरिए लंबे समय बाद एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी होने जा रही है और इस चीज ने इस साल होने जा रहे WrestleMania को और भी खास बना दिया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 37 के बाद बड़ा पुश मिलना चाहिएवहीं, फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें इस साल काफी यादगार शो देखने को मिलने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि WWE अपने फैंस के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरने वाली है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 से जुड़ी कुछ भविष्यवाणियां करने वाले हैं।5- WWE लैजेंड द अंडरटेकर और जॉन सीना की WrestleMania 37 में वापसी हो सकती है10 days away till @WrestleMania 37! @undertaker @WWE pic.twitter.com/WmUEGpNX1Y— Joshua Albarran (@JoshuaX1993) April 1, 2021पिछले कुछ सालों में युवा सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके न देने और दिग्गज सुपरस्टार्स पर निर्भरता की वजह से WWE की आलोचना होती रही है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना जैेसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस साल WrestleMania के मैच कार्ड का हिस्सा नही हैं। हालांकि, युवा टैलेंट्स को मौका देना काफी अच्छा फैसला है कि लेकिन दिग्गज सुपरस्टार्स की अनुपस्थिति की वजह से शो कम रोमांचक लगेगा।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania 37 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, ट्रिपल एच के रिटायमेंट मैच को लेकर बड़ी खबरजैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल WrestleMania में लाइव ऑडियंस मौजूद होंगे और ऑडियंस के लिए लैजेंड्स को इस शो का हिस्सा बनते हुए देख पाना काफी यादगार पल होगा। इस बात की संभावना है कि द अंडरटेकर और जॉन इस साल शोज ऑफ शोज में वापसी करते हुए किसी खास सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। डैडमैन के बिना WrestleMania की कल्पना कर पाना मुश्किल है, वहीं, फैंस को सीना को एक बार फिर डॉक्टर ऑफ थगनॉमिक्स किरदार में देखकर मजा आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।