WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर 

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले
ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले

WrestleMania 37 में न्यू डे vs एजे स्टाइल्स & ओमोस (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

Ad
Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच
Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच

WWE WrestleMania 37 में Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने शुरूआत से ही एजे स्टाइल्स पर काफी दबदबा बनाया और वह स्टाइल्स द्वारा ओमोस को टैग नहीं देने रहे थे। न्यू डे द्वारा स्टाइल्स को ओमोस को टैग न देने देना काफी अच्छी रणनीति थी। हालांकि, जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन ज्यादा देर तक स्टाइल्स को ओमोस से दूर नहीं रख पाए और जल्द ही स्टाइल्स ने ओमोस को टैग दे दिया।

Ad
Ad

ओमोस के रिंग में आने के बाद ही वुड्स & किंग्सटन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई और इन दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए मिलकर भी 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस को रोक पाना लगभग नामुमकिन था। इसके बाद ओमोस ने कोफी और वुड्स पर बुरी तरह हमला करते हुए इन दोनों ही सुपरस्टार्स को धाराशाई कर दिया और मैच के दौरान स्टाइल्स का ओमोस के कंधे पर से फिनोमेनल फोर आर्म देना काफी शानदार पल था। इसके बाद ओमोस, किंग्सटन को अपना फिनिशिंग मूव देकर आसानी से मैच जीतने में कामयाब रहे।

नतीजा: WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स & ओमोस ने न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications