WrestleMania 37: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) इवेंट काफी शानदार रहा था। इस शो का आयोजन दो अलग-अलग दिन हुआ था। यह इवेंट 10 और 11 अप्रैल 2021 को टैम्पा, फ्लोरिडा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में हुआ था। नाईट 1 ने फैंस का दिल जीत लिया था। मेन इवेंट में साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) आमने-सामने आई थीं। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।WWE WrestleMania 37, नाईट 1 हाइलाइट्स- बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मैच काफी तगड़ा रहा और अंत में MVP ने इंटरफेयर किया। इसके बाद लैश्ले ने ड्रू को हर्ट लॉक में फंसाया और वो फेडआउट हो गए। रेफरी ने बॉबी को विजेता घोषित किया। वो चैंपियन बने रहे।- लाना-नेओमी, मैंडी रोज़-डैना ब्रुक, बिली के-कार्मेला, नटालिया-टमीना और द रायट स्क्वाड के बीच टैग टीम टर्मोइल मैच हुआ। अंत में नटालिया-टमीना और द रायट स्क्वाड बचे थे। टमीना ने रायट पर सुपरफ्लाई स्प्लैश लगाकर पिन किया और जीत हासिल की। नटालिया और टमीना को इसी के साथ नाईट 2 में टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला।- सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच एक बेहतरीन सिंगल्स मैच देखने को मिला। सिजेरो ने अंत में सैथ पर Neutralizer लगाया और पिन करके चौंकाने वाली जीत दर्ज की। उनकी हार की किसी ने उम्मीद नहीं की थी।A Kenny For Your Thoughts@_kennythoughtsYour reminder that Cesaro beat Seth Rollins CLEAN at WrestleMania 37Not only did WWE fail to capitalize but now he’s gone. Sad to see.361Your reminder that Cesaro beat Seth Rollins CLEAN at WrestleMania 37Not only did WWE fail to capitalize but now he’s gone. Sad to see. https://t.co/85KSMHUp7g- न्यू डे का एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच द्वारा ओमोस का इन-रिंग डेब्यू हुआ और उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने अंत में कोफी किंग्सटन पर पावरबॉम्ब लगाया और पिन करके टाइटल्स पर कब्जा किया। स्टाइल्स इसी के साथ इतिहास रचते हुए ट्रिपल क्राउन चैंपियन बन गए। साथी ओमोस डेब्यू पर चैंपियन बन गए।- ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के बीच स्टील केज मैच हुआ। इस बेहतरीन मुकाबले में दोनों ने उम्मीद से अच्छा काम किया। अंत में स्ट्रोमैन ने मैकमैहन को केज के टॉप पर से नीचे फेंका और फिर रनिंग पावरस्लैम देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।- बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट ने टीम बनाकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन का सामना किया। प्रसिद्ध रैपर बैड बनी ने मैच में उम्मीद से अच्छा काम किया। अंत में प्रीस्ट और बनी ने मिलकर मिज़ पर जबरदस्त कॉम्बिनेशन मूव लगाया। बैड बनी ने पिन करके टीम को जीत दिलाई।- बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। यह शो का सबसे अच्छा मैच रहा। अंत में ब्लेयर ने साशा पर KOD लगाया और पिन करके SmackDown विमेंस टाइटल जीत लिया। वो अपने करियर में पहली बार चैंपियन बनीं और वो WrestleMania के मेन इवेंट में जीतने वाली पहली ब्लैक विमेंस सुपरस्टार रहीं। इस इतिहास को रचते हुए बियांका ब्लेयर भावुक हो गईं और उनके आंसू छलके।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।