WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर 

रोमन रेंस WrestleMania 37 में अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे
रोमन रेंस WrestleMania 37 में अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे

WrestleMania 37 में रिडल vs शेमस (WWE यूएस चैंपियनशिप)

WWE यूएस चैंपियन रिडल ने WrestleMania 37 के दूसरे दिन शेमस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर अपने मूव्स का खूब इस्तेमाल किया, हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के ऊपर ज्यादा देर तक दबदबा नहीं बना पाए।

इसके बाद मैच के अंतिम पलों में रिडल ने सेकेंड रोप से जंप करके शेमस पर लैंड करना चाहा, हालांकि, जब रिडल हवा में ही थे तो शेमस ने उन्हें ब्रॉग किक देते हुए धाराशाई कर दिया। इसके बाद शेमस आसानी से रिडल को पिन करते हुए नए यूएस चैंपियन बने।

नतीजा: WrestleMania 37 नाईट 2 में रिडल को हराकर शेमस नए यूएस चैंपियन बने।

WrestleMania 37 में अपोलो क्रूज vs बिग ई का नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच (आईसी चैंपियनशिप)

WrestleMania 37 में आईसी चैंपियनशिप के लिए बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, मैच की शुरूआत होते ही इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर स्टिक से हमला करना शुरू कर दिया। यही नहीं, इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिंगसाइड पर मौजूद बाकी चीजों का भी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और खासकर, स्टील स्टेप्स का खूब इस्तेमाल हुआ।

वहीं, मैच के अंतिम पलों में अपोलो क्रूज टर्नबकल से बिग ई पर जंप करना चाहते थे लेकिन बिग ई हट गए और क्रूज रिंग में लगे टेबल पर गिर गए। इस वजह से टेबल टूट गया और बिग ई ने इसका फायदा उठाते हुए क्रूज को बिग एंडिंग मूव देने के बाद पिन करके मैच जीतने की कोशिश की। हालांकि, डब्बा काटो ने वापसी करते हुए मैच में दखल देकर बिग ई पर हमला करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद काटो ने क्रूज का हाथ रिंग में धाराशाई पड़े बिग ई पर रखा और क्रूज पिनफॉल के जरिए यह मैच जीत गए।

नतीजा: बिग ई को पिनफॉल के जरिए हराकर अपोलो क्रूज नए आईसी चैंपियन बने।

Quick Links