रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 नाईट 2 के जरिए इस साल शोज ऑफ शोज का समापन हो गया। आपको बता दें, WrestleMania 37 के दूसरे दिन कुल 7 मैच देखने को मिले जिनमें से 5 चैंपियनशिप मैच थे। इस शो के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) द्वारा द फीन्ड (The Fiend) को हराना काफी चौंकाने वाला पल था।ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैंअगर WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए चैंपियनशिप मैचों की बात की जाए तो 3 चैंपियंस ने अपने टाइटल गंवा दिए जबकि 2 चैंपियंस सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।WrestleMania 37 में नाया जैक्स & शायना बैजलर vs नटालिया & टमीना (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Not like most CHAMPIONS. ♠️ @NiaJaxWWE & @QoSBaszler defend the @WWE Women's #TagTeamTitles against @NatbyNature & @TaminaSnuka RIGHT NOW on #WrestleMania, streaming on @peacockTV! https://t.co/VWeoPKOKon pic.twitter.com/tEOiPX8Bpf— WWE (@WWE) April 12, 2021इस मैच की शुरूआत नटालिया और शायना बैजलर ने की और जल्द ही, नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नटालिया पर अपना दबदबा बनाया। हालांकि, वे ज्यादा समय तक दबदबा बनाए नहीं रख सके और नटालिया & टमीना की टीम ने भी इस मैच में वर्तमान चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में शामिल सभी चारो सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए अपनी जान झोंक दी और इस वजह से चारों सुपरस्टार्स काफी थक गए थे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरCan't escape that Kirifuda Clutch. ♠️ In an ALL-OUT BATTLE, @QoSBaszler makes @NatbyNature tap out to retain the @WWE's Women's #TagTeamTitles! @NiaJaxWWE #WrestleMania #AndStill pic.twitter.com/qRmSNEBjRV— WWE (@WWE) April 12, 2021इस मैच के अंत में, नटालिया ने नाया जैक्स को शार्पशूटर मूव में जकड़ लिया, हालांकि, इससे पहले ही नाया, शायना को टैग दे चुकी थी। यही कारण है कि इसके बाद शायना ने रिंग में आकर नटालिया को अपना सबमिशन मूव देकर टैप आउट कराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।नतीजा: नाया जैक्स & शायना बैजलर ने नटालिया & टमीना को हराकर अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।