- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन
Ad
Ad
द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच WrestleMania 37 में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स अपने दुश्मनों से बदला लेने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। WrestleMania में उन्हें मौका मिलने वाला है और वो एक-दूसरे की बुरी हालत कर देंगे। फीन्ड और ऑर्टन की स्टोरीलाइन महीनों से चल रही हैं।
रैंडी ने द फीन्ड को पिछले साल TLC पीपीवी के दौरान आगे लगा दी थी। इसके चलते वो काफी समय तक दिखाई नहीं दिए। साथ ही रैंडी ऑर्टन के साथ लगातार माइंड गेम्स देखने को मिले। खैर, Fastlane में फीन्ड की वापसी हुई और वो एक भयानक लुक में आए। अब रैंडी के साथ उनका बड़ा मैच होगा और सभी इसके लिए उत्साहित है।
Edited by Ujjaval Palanpure