- रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
Ad
Ad
रोमन रेंस के सामने काफी बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। Payback 2020 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल टाइटल जीता था। इसके बाद से वो लगातार ही अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करते हुए आए हैं। अब उन्हें काफी मुश्किलें मिल सकती हैं।
ऐज ने Royal Rumble जीता था और इसके बाद उन्होंने रोमन को अपने विरोधी के रूप में चुना था। दूसरी ओर डेनियल ब्रायन ने Fastlane 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस मैच में जगह बनाई थी। तीनों ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स है। ऐसे में उनके बीच मैच रोचक रह सकता है और यहां टाइटल चेंज भो हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?
Edited by Ujjaval Palanpure