WWE WrestleMania 37, नाईट 2 हाइलाइट्स: Roman Reigns ने दो Superstars को दी थी शिकस्त, दिग्गज को मिला था धोखा

Ujjaval
WWE WrestleMania 37 की नाईट 2 शानदार थी
WWE WrestleMania 37 की नाईट 2 शानदार थी

WWE WrestleMania 37, Night 2 Highlights: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) इवेंट काफी यादगार था क्योंकि लंबे समय तक थंडरडोम में शो देने के बाद कंपनी ने फैंस के बीच बड़े इवेंट का आयोजन किया था। WrestleMania 37 को टैम्पा, फ्लोरिडा के रेमंड जेम्स स्टेडियम में बुक किया गया था। यह शो दो पार्ट्स में हुआ था। नाईट 2 में 7 जबरदस्त मैच देखने को मिले थे।

इसमें रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दो सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया था और इसके साथ ही दिग्गज स्टार ब्रे वायट को पूर्व चैंपियन से धोखा मिला था। चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त बवाल भी मचा। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 की नाईट 2 की हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।

WWE WrestleMania 37, नाईट 2 हाइलाइट्स: रोमन रेंस ने कौन से दो सुपरस्टार्स को दी थी शिकस्त?

- रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच सिंगल्स मैच द्वारा शो की शुरुआत हुई। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में जब फीन्ड का पलड़ा भारी लगने लगा। एलेक्सा ब्लिस ने उनका ध्यान भटका दिया और रैंडी ने फायदा उठाकर RKO लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की। फीन्ड को ब्लिस द्वारा धोखा मिलेगा, इस बात की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और उनकी हार भी काफी ज्यादा चौंकाने वाली थी।

youtube-cover

- नाया जैक्स और शेना बैज़लर का नटालिया और टमीना के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मैच उम्मीद से काफी बेहतर रहा। अंत में शेना ने किरीफुडा क्लच में नटालिया को फंसाया और इसपर वो फेडआउट हो गईं। नाया और शेना की जीत हुई और उन्होंने टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover

- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। लोगन पॉल यहां सैमी का साथ देने के लिए रिंगसाइड पर थे। अंत में केविन ने सैमी पर दो सुपरकिक्स और स्टनर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की। मैच के बाद लोगन ने केविन को जीत की बधाई दी और सैमी को इसी कारण गुस्सा आ गया। उन्होंने लोगन को कंफ्रंट किया और प्रोफेशनल बॉक्सर ने ज़ेन की हालत खराब की। पॉल ने केविन का हाथ ऊपर किया लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया स्टार को स्टनर दिया।

youtube-cover

- मैट रिडल और शेमस के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मैच लगभग 11 मिनट तक चला और अंत में आयरिश स्टार ने रिडल पर ब्रोगकिक लगाई और पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

youtube-cover

- बिग ई का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपोलो क्रूज़ के खिलाफ दांव पर था। दोनों के बीच नाइजीरियन ड्रम फाइट मैच हुआ। मैच में कमांडर अजीज़ (डब्बा काटो) ने इंटरफेयर किया। इसका फायदा अपोलो ने उठाया और पिन करके चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

youtube-cover

- ओस्का और रिया रिप्ली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में उन्होंने ओस्का के सबमिशन से खुद को बचाया। उन्होंने ओस्का पर रिपटाइड मूव लगाया और पिन करके इस चैंपियनशिप को जीता।

youtube-cover

- रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह शो का सबसे चर्चित और जबरदस्त मैच रहा। इस मैच में ऐज और ब्रायन जीत के करीब आए थे। अंत में ऐज ने स्टील चेयर से ब्रायन पर कॉन-चेयर-टो लगाया। जे ने इंटरफेयर करके ऐज पर हमला किया। रेटेड-आर सुपरस्टार ने उनपर स्पीयर लगाया। रोमन ने दिग्गज को स्पीयर दिया और फिर उनपर कॉन-चेयर-टो लगाया। उन्होंने ऐज को ब्रायन पर पटका और एक साथ दोनों को पिन करके जीत हासिल की। उन्होंने बड़ी जीत द्वारा टाइटल रिटेन रखा। रोमन रेंस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी बादशाहत को बरकरार रखा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now