WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के 38वें संस्करण को होस्ट करने वाला है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और ऐज (Edge) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इवेंट में कई बड़े टाइटल्स भी दांव पर लगे होंगे, इसलिए चैंपियनशिप मैचों में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।द उसोज़, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर समेत कई अन्य बड़े स्टार्स अपनी-अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को रिटेन करने की कोशिश करेंगे, वहीं नॉन-टाइटल मैचों का बिल्ड-अप भी अभी तक शानदार रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन WWE WrestleMania 38 के उन 4 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।#)WWE WrestleMania 38 में होगा ऐज vs एजे स्टाइल्स ड्रीम मैचAdam (Edge) Copeland@EdgeRatedRTwitter? How millennial and pedestrian of you AJ. Alas, here we are. I won’t use smaller words just to make you feel in your intellectual safe zone. I would also suggest staying home in the comfort of your gaming chair next Monday instead of coming to Raw. For your own good. twitter.com/ajstylesorg/st…AJ Styles@AJStylesOrgExercise judgement? Grant mercy? Sitting on a mountain of omnipotence? I don’t know where you got this garbage but one thing I will grant YOU … is fair warning.I’m coming back to #WWERaw next week and you better prepare yourself…stupid haircut, dramatic lighting, and all. twitter.com/WWE/status/150…1:19 AM · Mar 16, 20222299240Exercise judgement? Grant mercy? Sitting on a mountain of omnipotence? I don’t know where you got this garbage but one thing I will grant YOU … is fair warning.I’m coming back to #WWERaw next week and you better prepare yourself…stupid haircut, dramatic lighting, and all. twitter.com/WWE/status/150…Twitter? How millennial and pedestrian of you AJ. Alas, here we are. I won’t use smaller words just to make you feel in your intellectual safe zone. I would also suggest staying home in the comfort of your gaming chair next Monday instead of coming to Raw. For your own good. twitter.com/ajstylesorg/st…ऐज और एजे स्टाइल्स मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिने जाते हैं और दोनों अपनी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स और टैलेंट की मदद से ही इतनी सफलता प्राप्त कर सके हैं। ऐज और स्टाइल्स को रेसलिंग का बहुत अनुभव हासिल है, लेकिन उनका अभी तक प्रो रेसलिंग रिंग में आमने-सामने ना आना काफी चौंकाने वाला विषय है। आखिरकार WrestleMania 38 में उनके रूप में 2 महान रेसलर्स पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ रहे होंगे. इसलिए इस मैच के जबरदस्त एक्शन को शायद कोई भी व्यक्ति मिस नहीं करना चाहेगा।#)ट्रिपल थ्रेट Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैचRandy Orton@RandyOrtonThe mission was win. Mission accomplished. #AndNew #WWERaw7:48 AM · Mar 8, 2022157091539The mission was win. Mission accomplished. #AndNew #WWERaw https://t.co/ytq2Xt9XJTRK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) कुछ हफ्ते पहले ही दोबारा Raw टैग टीम चैंपियंस बने हैं और अब WrestleMania 38 के ट्रिपल थ्रेट Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में उन्हें अल्फा अकादमी और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना होगा।ऑर्टन और रिडल की टीम पिछले करीब एक साल से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही है। वहीं चैड गेबल और ओटिस ने भी पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है और दूसरी ओर स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने भी काफी समय से कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है। तीनों टीमों को मौजूदा स्थिति के हिसाब से मजबूत दिखाया जाना जरूरी है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि WWE कितने धमाकेदार तरीके से इस मैच को बुक करती है।#)शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी - SmackDown विमेंस चैंपियनशिपRonda Rousey@RondaRousey. @MsCharlotteWWE the kind of pain you brag about inflicting on me isn’t even enough for me to eat for breakfast - it’s the pastry I eat with my coffee before breakfast because I don’t want drink my mocha latte on an empty stomach. #AndTheNew #WrestleMania389:00 AM · Mar 19, 20221362144. @MsCharlotteWWE the kind of pain you brag about inflicting on me isn’t even enough for me to eat for breakfast - it’s the pastry I eat with my coffee before breakfast because I don’t want drink my mocha latte on an empty stomach. #AndTheNew #WrestleMania38 https://t.co/ECV8zL55URशार्लेट फ्लेयर पिछले कई महीनों से SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं और अभी तक कई बड़ी सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी हैं। अब WrestleMania 38 में उनके सामने 2022 विमेंस Royal Rumble विनर रोंडा राउजी की कठिन चुनौती खड़ी है।चूंकि WWE WrestleMania की स्टोरीलाइन में रोंडा राउजी को अभी तक काफी मजबूत दिखाया गया है, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि राउजी इस साल पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास रच सकती है। मगर शार्लेट भी 13 बार की विमेंस चैंपियन रही हैं, जो अपने करियर में कई यादगार WrestleMania मैचों का हिस्सा बन चुकी हैं। इसलिए दोनों सुपरस्टार्स की शानदार इन-रिंग स्किल्स और अनुभव इस मुकाबले को फैंस के लिए बहुत मनोरंजक बना रहा होगा।#)रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनरWWE@WWEBREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS10:40 AM · Feb 25, 2022140832029BREAKING NEWS: @WWERomanReigns and @BrockLesnar's Title for Title, Winner Take All Match is officially slated for #WrestleMania Sunday. ms.spr.ly/6015wTYUS https://t.co/2HquXyjMk5WrestleMania 38 का मेन इवेंट मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, दोनों के लिए यादगार बनने वाला है। क्योंकि WrestleMania में उनके बीच विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने वाला है, यानी इस आगामी इवेंट में रेंस और लैसनर में से कोई एक रेसलर अपने WWE करियर में पहली बार डबल चैंपियन बनने वाला है।ये बात भी इस मैच के मजे को दोगुना कर रही होगी कि रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन अब 570 दिनों के आंकड़े को भी पार कर चुका है और सभी की नजरें इसी बात पर टिकी होंगी कि क्या लैसनर के हाथों उनके ऐतिहासिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर का अंत होने वाला है या WWE ने उन्हें आगे भी चैंपियन बनाए रखने का प्लान बनाया हुआ है।