WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) में बस चंद दिनों का समय बचा है और इसके साथ ही कंपनी के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania 38) का सफर भी शुरु हो जाएगा। साल के बड़े शो के लिए माहौल बनाया जाएगा और ऐसा भी देखने को मिल सकता है कई दिग्गज कंपनी में वापसी करें। दो रात में होने वाले WrestleMania में कई धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं।यह साल काफी अच्छा है क्योंकि इस साल Rumble से लेकर WrestleMania तक का पूरा सफर दर्शकों के सामने ही होगा। एक अतिरिक्त रात के शो में जोड़े जाने से भी कुछ बड़े मैच मिलने की संभावना बढ़ी है। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स बड़े मुकाबले में हिस्सा लेंगे तो वहीं कुछ ऐसे भी रहेंगे जिनको अलग-अलग रोल निभाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।एक नजर डालते हैं उन पांच दिग्गजों पर जो WrestleMania 38 के लिए कंपनी में वापसी कर सकते हैं।#5 WWE WrestleMania में बड़े मैच के लिए WWE में वापसी कर सकती हैं रोंडा राउजीWrestleRound@WrestleRoundRonda Rousey reportedly a potential Surprise in this year's #RoyalRumble. WWE is pushing hard to make it happen, according to Fightful.WWE been wanting to do that singles Main Event match at WrestleMania between her and Becky Lynch, this year could be it. 03:16 AM · Jan 25, 202228435Ronda Rousey reportedly a potential Surprise in this year's #RoyalRumble. WWE is pushing hard to make it happen, according to Fightful.WWE been wanting to do that singles Main Event match at WrestleMania between her and Becky Lynch, this year could be it. 🔥 https://t.co/TqxFaSvaj1रोंडा राउजी की वापसी संभव दिख रही है। विंस मैकमैहन जल्दी से जल्दी रोंडा को WWE में लाने का प्रयास कर रहे हैं और वह तो विमेंस Royal Rumble में ही रोंडा को लाना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है रोंडा इस मैच को जीतते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच के सामने WrestleMania के मेन इवेंट में चुनौती पेश कर सकती हैं।2019 में फैंस ने दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबले की खूब मांग की थी, लेकिन उन्हें वह नहीं मिल पाया था। यदि रोंडा को 2019 जैसी सफलता मिली तो इससे महिला डिवीजन का काफी ज्यादा फायदा होगा। इसके अलावा WrestleMania जैसे बड़े इवेंट के लिए रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच का मुकाबला हर तरीके से शानदार हो सकता है।