WWE WrestleMania 38 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस इवेंट के आयोजन में 3 दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन AT& T स्टेडियम डैलस, टैक्सस में कराया जाने वाला है। टैक्सस WWE लैजेंड स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) का होमटाउन है और स्टोन कोल्ड भी इस साल WrestleMania में हिस्सा लेने जा रहे हैं।WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर किसी भी सुपरस्टार के लिए परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात होती है। वहीं, शोज ऑफ शोज में मैच जीतने वाले सुपरस्टार को सुर्खियों में आने का मौका मिलता है। वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि इस साल WrestleMania में मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 38 में मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकते हैं।5 & 4- WWE WrestleMania 38 में द उसोज मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में द उसोज को शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स की टीम के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। इस फिउड के शुरू होने के बाद से ही शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स ने द उसोज को कड़ी टक्कर दी है और यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स सिंगल्स मैचों में द उसोज को हरा भी चुके हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि द उसोज के लिए WrestleMania 38 में नाकामुरा & बूग्स को हराना आसान नहीं होगा। इस वजह से द उसोज, नाकामुरा & बूग्स को हराने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि चीटिंग का सहारा लेने के बाद द उसोज मैच जीतने में कामयाब रहते हैं या फिर नाकामुरा & बूग्स उनकी चाल नाकाम करते हुए नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने वाले हैं।3- WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को WrestleMania 38 में पैट मैकेफी का सामना करना है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी हील सुपरस्टार हैं और वो पिछले कुछ समय में अपने मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हुए दिखाई दिए हैं। बता दें, इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान पैट मैकेफी, ऑस्टिन थ्योरी पर भारी पड़े हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि पैट मैकेफी WrestleMania में होने जा रहे मैच के दौरान भी थ्योरी पर दबदबा बना सकते हैं। इस स्थिति में ऑस्टिन थ्योरी मैच के दौरान चीटिंग का इस्तेमाल करके मैच में कंट्रोल हासिल कर सकते हैं और संभव यह भी है कि थ्योरी इस चीज़ का फायदा उठाकर पैट मैकेफी को हरा सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार ऐज View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच होने जा रहा है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ऐज ने हील टर्न ले लिया था और वापसी के बाद वो इस साल WrestleMania में हील के रूप में अपना पहला मैच लड़ने जा रहे हैं। बता दें, ऐज को अपने करियर के दौरान हील के रूप में काफी सफलता मिली थी और उन्होंने कई बड़े मैचों को जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में ऐज, एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने जा रहे मैच में चीटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। एजे स्टाइल्स भी इस बात से अच्छी तरह परिचित होंगे और यह देखना रोचक होगा कि वो इस चीज़ के लिए कितने तैयार है। बता दें, ऐज ने एजे स्टाइल्स पर ही धोखे से हमला करते हुए हील टर्न लिया था।1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को WrestleMania 38 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना करना है। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को हराना आसान काम नहीं है और रोमन रेंस ने भी पिछली बार लैसनर को चीटिंग के जरिए ही हराया था। चूंकि, इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच में दो वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर है, रोमन हर हाल में यह मैच जीतने की कोशिश करेंगे।यही कारण है कि संभव है कि रोमन रेंस Crown Jewel की तरह इस बार भी मैच के दौरान द उसोज की मदद से ब्रॉक लैसनर को हराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक कि इस बार रोमन रेंस को द उसोज का मैच के दौरान इस्तेमाल करके ब्रॉक लैसनर को हराने में सफलता मिलती है या नहीं।