WWE WrestleMania 38 में दिग्गज ने 7 फुट 3 इंच के जायंट को किया धराशाई, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

WWE WrestleMania में बॉबी लैश्ले ने बड़ी जीत हासिल की
WWE WrestleMania में बॉबी लैश्ले ने बड़ी जीत हासिल की

WWE WrestleMania 38 के Day 2 में दो तगड़े सुपरस्टार्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। दरअसल, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ओमोस (Omos) के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया गया था। उन्होंने मिलकर अपनी ताकत का जबरदस्त उपयोग किया और इसी कारण मुकाबला रोचक बन पाया। इस रेसलमेनिया (WrestleMania) मैच का अंत शॉकिंग रहा।

बॉबी लैश्ले ने अपना स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। यह ओमोस की सिंगल्स मैच में पहली हार थी। इस मैच को लेकर फैंस काफी खुश नजर आ आए और उन्होंने दोनों स्टार्स की तारीफ की। कई लोग बॉबी की जीत से खुश थे और उनके अनुसार यह सही निर्णय था। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले की ओमोस पर जीत को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।

WWE WrestleMania में बॉबी लैश्ले की ओमोस पर जीत को लेकर प्रतिक्रियाएं

(यस! बॉबी लैश्ले को जीत मिली। मैं इसके लिए खुश हूँ। यह मैच जैसा भी रहा, अच्छा रहा।)

(यह मुकाबला मेरी उम्मीदों से भी काफी ज्यादा बेहतर रहा।)

(बॉबी लैश्ले और ओमोस के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला।)

(इस मुकाबले में सही व्यक्ति की जीत हुई। पिछले साल हार के बाद बॉबी लैश्ले WrestleMania में बड़ी जीत डिजर्व करते थे। खराब चीज़ यह रही कि मुकाबला बड़ा नहीं था लेकिन एक खतरनाक हेड बम्प के बाद भी लैश्ले ताकतवर नजर आए।)

(मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मैच में कुछ ऐसे मौके आए जहां मुझे लगा कि ओमोस जीत हासिल करेंगे लेकिन बॉबी लैश्ले ने साबित किया वो डॉमिनेटर हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि ओमोस जल्द ही बड़ी सफलता हासिल करेंगे।)

(बॉबी लैश्ले अब दुनिया को तबाह करने वाले सुपरस्टार की तरह ज्यादा नजर आ रहे हैं और यह एक शानदार चीज़ है।)

(मैंने नहीं सोचा था कि बॉबी लैश्ले यह मैच जीतने वाले हैं।)

(यह दूसरा मुकाबला तगड़ा रहा। WWE इस WrestleMania के साथ बता रहा है कि वो अलग-अलग तरीके के शानदार शो कर सकता है। इस मुकाबले की गति और स्टाइल्स का मिश्रण शानदार रहा। WrestleMania इवेंट अभी तक अच्छा रहा है।)

(इस मुकाबले की कहानी पसंद आई और मैच ने भी निराश नहीं किया। बॉबी लैश्ले ने अच्छा काम किया और ओमोस भी अपनी काम की वजह से तारीफ डिजर्व करते हैं।)

(ओमोस का हारना एक रोचक चीज़ है।)

Quick Links