WWE WrestleMania 38 इवेंट का Day 1 काफी जबरदस्त रहा। WWE ने शो में कुछ धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। इस इवेंट की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक थी। लग रहा था कि WWE ने कुछ मुकाबलों को रेसलमेनिया (WrestleMania) में बुक करके गलती की है। हालांकि, रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच के बाद चीज़ें पूरी तरह बदल गई।
WrestleMania 38 की नाईट 1 ने फैंस की उम्मीदें अगले दिन के लिए बढ़ा दी है। हर एक इवेंट और एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह WrestleMania 38 में कुछ चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कई मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 38 के Day 1 की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
1- WWE WrestleMania 38 की अच्छी बात: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मैच लड़ना
WrestleMania के मेन इवेंट में केविन ओवेंस का टॉक शो देखने को मिला और यहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नजर आए। ओवेंस ने लगातार टेक्सस और स्टीव ऑस्टिन की बेइज्जती की थी। बाद में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने दिग्गज को एक मैच के लिए चैलेंज किया। उन्हें भरोसा नहीं था कि ऑस्टिन चुनौती को स्वीकार करेंगे।
उन्होंने चैलेंज को एक्सेप्ट किया और फिर एक अच्छा मैच देखने को मिला। यह मुकाबला छोटा नहीं रहा। WWE ने दोनों सुपरस्टार्स को पर्याप्त समय दिया। ओवेंस और ऑस्टिन ने नो होल्ड्स बार्ड नियम का सही तरह से उपयोग किया। मैच के अंत में ऑस्टिन ने स्टनर की मदद से जीत हासिल की और फिर एक जबरदस्त सेलिब्रेशन देखने को मिला।
1- बुरी बात: शार्लेट फ्लेयर की जीत होना
WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। फ्लेयर ने राउजी को कड़ी टक्कर दी लेकिन लग रहा था कि रोंडा की जीत होगी। फैंस पूर्व UFC सुपरस्टार को SmackDown विमेंस चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे।
वो शार्लेट के टाइटल रन को खत्म करने की सबसे अच्छी विकल्प थीं। हालांकि, इस मैच का अंत शॉकिंग रहा। उन्होंने चीटिंग से रोंडा राउजी को पराजित किया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। हालांकि, फैंस इससे निराश थे क्योंकि कोई भी उन्हें जीतते हुए नहीं देखना चाहता था।
2- अच्छी बात: कोडी रोड्स का चौंकाने वाला रिटर्न होना
कोडी रोड्स ने WrestleMania में शॉकिंग रिटर्न किया। उन्होंने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा। उन्हें फैंस की ओर से जबरदस्त रिएक्शन मिला और फिर उन्होंने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने AEW वाले थीम सॉन्ग, आउटफिट और कैरेक्टर के साथ ही वापसी की।
यह देखकर भी हर कोई सरप्राइज हुआ होगा। सैथ रॉलिंस ने उन्हें मैच में कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जाकर उनका पलड़ा भारी रहा। उन्होंने क्रॉस रोड्स लगाकर मुकाबले में जीत दर्ज की। कोडी की इस वापसी को शायद ही कोई फैन भूल पाएगा। WWE ने इस तरह से उनके रिटर्न को बुक करते हुए फैंस को खुश किया।
2- बुरी बात: टैग टीम मैच को कैंसिल करना
WWE ने WrestleMania 38 की नाईट 1 के लिए कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स बनाम शेमस और रिज हॉलैंड का टैग टीम मैच तय किया गया था। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला देखने को नहीं मिला। यह एक निराशाजनक चीज़ रही। WWE के पास मुख्य कार्ड में जगह नहीं थी।
इसी वजह से वो प्री-शो में इस मुकाबले को बुक कर सकते थे। WWE के पास वहां पर्याप्त समय था लेकिन वहां कोई मैच देखने को नहीं मिला। WWE ने बड़ी गलती की क्योंकि प्री-शो में पहले भी कई बार बड़े सुपरस्टार्स लड़ते हुए नजर आए हैं और इस बार भी यह मैच हो सकता था। मुकाबले को पूरी तरह कैंसिल करना एक निराशाजनक चीज़ रही।