WWE WrestleMania 38 Day 1 की 8 यादगार तस्वीरें जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए 

WWE WrestleMania 38 के पहले दिन की यादगार तस्वीरें
WWE WrestleMania 38 के पहले दिन की यादगार तस्वीरें

WWE WrestleMania 38 के पहले दिन कुल मिलाकर 7 मुकाबले लड़े गए और इस दौरान दो दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी भी हुई। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने 6 सालों बाद कंपनी में वापसी की और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सामना किया। इसके अलावा स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने 19 सालों बाद WWE में अपना पहला मैच लड़ा।

इसके अलावा बैकी लिंच अपना टाइटल बियांका ब्लेयर के खिलाफ हार गईं, तो शार्लेट फ्लेयर और द उसोज ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। द मिज ने अपने ही साथी को धोखा दे दिया और ड्रू मैकइंटायर ने वो कारनामा किया जो WWE में आजतक कोई नहीं कर पाया। WrestleMania 38 के पहले दिन हर मैच की कुछ तस्वीर है जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 8 तस्वीरों पर नजर डालने वाले हैं।

WWE WrestleMania 38 की 8 तस्वीरें जिन्हें आपको जरूर देखने चाहिए:

#) SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने द उसोज को चैलेंज किया। मैच के दौरान रिक बूग्स ने द उसोज को एक साथ उठाते हुए जबरदस्त मूव लगाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई और वो मैच का हिस्सा भी नहीं बन पाए। अंत में द उसोज ने इस मैच को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

द उसोज के ऊपर मूव लगाने के चक्कर में चोटिल हो गए रिक बूग्स
द उसोज के ऊपर मूव लगाने के चक्कर में चोटिल हो गए रिक बूग्स

#) द मिज और लोगन पॉल की जोड़ी ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो को हराया। हालांकि मैच के बाद द मिज ने चौंकाते हुए लोगन पॉल को धोखा दे दिया और उनके ऊपर अपना फिनिशिंग मूव स्कल क्रशिंग फिनाले लगा दिया।

द मिज ने WWE WrestleMania 2022 में अपने साथी के ऊपर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगाया
द मिज ने WWE WrestleMania 2022 में अपने साथी के ऊपर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगाया

#) बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह बहुत ही जबरदस्त मैच रहा, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स कई बार जीतने के करीब आईं। हालांकि अंत में बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच के ऊपर KOD मूव लगाया और उन्हें पिन करते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को जीत लिया

WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच के ऊपर KOD मूव लगाते हुए बियांका ब्लेयर
WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच के ऊपर KOD मूव लगाते हुए बियांका ब्लेयर

#) कोडी रोड्स ने साल 2016 के बाद WWE में पहली बार वापसी की और वो WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री विरोधी थे। इस मैच में कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस के ऊपर क्रॉस रोड्स मूव लगाते हुए इस मैच को जीत लिया।

पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर क्रॉस रोड्स मूव लगाते हुए कोडी रोड्स
पूर्व WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस के ऊपर क्रॉस रोड्स मूव लगाते हुए कोडी रोड्स

#) ड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच के दौरान मैकइंटायर एंड ऑफ डेज के खिलाफ किकआउट करने वाले पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने कॉर्बिन को सिंगल्स मैच में हराया भी। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर ने अपनी तलवार से रिंग रोप्स को भी तोड़ दिया।

WWE WrestleMania 38 में जीत के बाद ड्रू मैकइंटायर ने तलवार से रिंग रोप्स को तोड़ दिया
WWE WrestleMania 38 में जीत के बाद ड्रू मैकइंटायर ने तलवार से रिंग रोप्स को तोड़ दिया

#) शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में रोंडा राउजी जीत के काफी करीब आ गई थीं, लेकिन रेफरी के नॉकआउट होने का नुकसान उन्हें हुआ और अंत में शार्लेट फ्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

WWE WrestleMania में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी नॉक-आउट हो गए थे
WWE WrestleMania में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान रेफरी नॉक-आउट हो गए थे

#) केविन ओवेंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को नो होल्ड्स बार्ड मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच को स्टीव ऑस्टिन ने केविन ओवेंस को जबरदस्त स्टनर देते हुए जीता। मैच के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एक बार फिर केविन ओवेंस के ऊपर स्टनर लगाया। केविन ओवेंस ने भी मैच के दौरान स्टीव ऑस्टिन के ऊपर स्टनर मूव लगाया था।

WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने केविन ओवेंस को दो स्टनर दिए
WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने केविन ओवेंस को दो स्टनर दिए

#) स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने जबरदस्त जीत के बाद जब रिंग में बीयर से सेलिब्रेशन भी किया। बायरन सैक्सटन ने उन्हें जॉइन किया, लेकिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने उन्हें भी स्टनर लगा दिया।

WWE WrestleMania 38 में कमेंटेटर बायरन सैक्टन को स्टनर देते हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
WWE WrestleMania 38 में कमेंटेटर बायरन सैक्टन को स्टनर देते हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment