WWE WrestleMania 38 के पहले दिन की समाप्ति हो चुकी है और इस शो के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी सहित कई यादगार चीजें देखने को मिलीं। यही कारण है कि रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का पहला दिन काफी शानदार साबित हुआ। यही नहीं, इस इवेंट के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स भी बनते हुए दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE WrestleMania 38 के पहले दिन बने मेन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
WWE WrestleMania 38 के पहले दिन बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर:
- WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 में 19 सालों बाद मैच लड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें, पहले WrestleMania मेन इवेंट और सबसे हालिया WrestleMania मेन इवेंट के बीच सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड अब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम हो चुका है। बता दें, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने पहला WrestleMania मेन इवेंट लड़ने के 24 साल बाद इस साल WrestleMania को मेन इवेंट किया और इससे पहले यह रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम था।
- केविन ओवेंस इस साल WrestleMania में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को स्टनर मूव देने के जरिए ग्रैडेंस्ट स्टेज पर ऐसा करने वाले तीसरे सुपरस्टार बन गए हैं। इससे पहले द रॉक और स्कॉट हॉल ही WrestleMania में स्टोन कोल्ड को स्टनर देने में सफल हो पाए थे।
- WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ने से पहले रोंडा राउजी का WWE में 31-2 का रिकॉर्ड था और केवल बैकी लिंच ही उन्हें पिन कर पाई थीं। हालांकि, बैकी लिंच ने ट्रिपल थ्रेट मैच में रोंडा को पिन किया था और रोंडा सिंगल्स मैचों में अनडिफिटेड थीं लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने WrestleMania 38 में रोंडा राउजी को पिन के जरिए हराते हुए उनके अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत कर दिया।
- कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में वापसी करते हुए इस इवेंट में अपना 7वां मैच लड़ा और सैथ रॉलिंस को हराते हुए उन्होंने इस इवेंट में सिंगल्स मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। अब कोडी का WrestleMania रिकॉर्ड 2 जीत और 5 हार का है।
- बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर दो एकमात्र ऐसी सुपरस्टार हैं जो कि WrestleMania में Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही। बता दें, बियांका ब्लेयर ने इस साल WrestleMania में बैकी लिंच को Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में हराते हुए इस लिस्ट में जगह बनाई।