WWE WrestleMania 38, नाईट 1 हाइलाइट्स: दिग्गज ने 19 साल बाद वापसी करके जीता था धमाकेदार मैच, फेमस Superstar की जीत की स्ट्रीक का हुआ अंत

Ujjaval
WWE WrestleMania 38 इवेंट शानदार रहा था
WWE WrestleMania 38 इवेंट शानदार रहा था

WrestleMania 38: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 38) इवेंट धमाकेदार रहा था। इस शो का आयोजन दो दिनों तक हुआ था। नाईट 1 काफी बड़े सरप्राइज से भरी हुई थी। आपको बता दें कि इस शो का आयोजन टेक्सस के AT&T स्टेडियम में 2 अप्रैल 2022 को हुआ था। मेन इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) का मैच हुआ था। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania 38 की नाईट 1 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

WWE WrestleMania 38, नाईट 1 हाइलाइट्स

- द उसोज़ का शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच के बीच रिक चोटिल हो गए थे और नाकामुरा इसके बाद अकेले लड़े। अंत में उसोज़ ने शिंस्के पर 1D लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन रखा।

youtube-cover

- ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। इस मैच में ड्रू ने कॉर्बिन के फिनिशर एंड ऑफ डेज पर किकआउट करके सभी को चौंका दिया। अंतिम समय में गलती से मैडकैप मॉस ने अपने साथी कॉर्बिन का ध्यान भटका दिया। ड्रू ने क्लेमोर किक लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद मॉस ने रिंग में आने की कोशिश की। ड्रू ने उन्हें तलवार से डराया और रोप्स को काट दिया।

youtube-cover

- द मिज़ और लोगन पॉल ने टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक का सामना किया। यह लोगन का पहला मैच था। इस मैच में मिज़ ने रे पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद मिज़ ने अपने पार्टनर लोगन को धोखा दिया और उनपर बुरी तरह हमला किया।

youtube-cover

- स्टैफनी मैकमैहन ने रिंग में आकर अटेंडेंस अनाउंस की और गेबल स्टीवसन को इंट्रोड्यूस कराया।

youtube-cover

- बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। इस तगड़े मैच में ब्लेयर ने KOD लगाया और पिन करके विमेंस टाइटल पर कब्जा किया।

youtube-cover

- सैथ रॉलिंस के सरप्राइज विरोधी के रूप में कोडी रोड्स ने एंट्री की। 6 साल बाद वापसी करके उन्होंने फैंस का दिल जीता। सैथ को उन्होंने तीसरी बार क्रॉस रोड्स मूव देकर पिन किया और बड़ी जीत हासिल की।

youtube-cover

- शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान रेफरी गलती से घायल हो गए और रोंडा, फ्लेयर को टैपआउट करने में सफल रहीं। रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए और मैच जारी रहा। अंत में फ्लेयर ने राउजी पर बिग बूट लगाया और पिन करके जीत हासिल की। वो टाइटल रिटेन रखने में सफल हुईं। यहां से सिंगल्स मैचों में रोंडा की जीत की स्ट्रीक खत्म हुई।

youtube-cover

- केविन ओवेंस ने अपने KO शो में स्पेशल गेस्ट स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को बुलाया। दोनों के बीच बहस हुई और बाद में एक नो होल्ड्स बार्ड मैच तय हो गया। यह मैच शानदार रहा और अंत में दिग्गज ने केविन को स्टनर देकर पिन किया। इसी के साथ 19 साल बाद ऑस्टिन की रिंग में वापसी हुई और उन्हें जीत मिली। मैच के बाद उन्होंने ओवेंस और बायरन सेक्सटन पर स्टनर लगाए। साथ ही सेलिब्रेशन किया।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links