WWE WrestleMania 38 में Vince McMahon की चौंकाने वाली जीत के बाद ट्विटर पर फैंस की आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE WrestleMania में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने फैंस का दिल जीता
WWE WrestleMania में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने फैंस का दिल जीता

WWE WrestleMania 38 के Day 2 में एक धमाकेदार मैच और सैगमेंट देखने को मिला। दरअसल, ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और पैट मैकेफी (Pat McAfee) एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। इस मुकाबले में मैकेफी को जीत मिली और मुकाबले के बाद विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने पैट के खिलाफ मैच लड़ने का निर्णय लिया।

Ad

इस मुकाबले में उन्हें ऑस्टिन थ्योरी की इंटरफेरेंस के कारण काफी आसानी से जीत मिली। मैच के बाद मैकमैहन और थ्योरी ने सेलिब्रेशन किया। बाद में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने एंट्री की और आकर थ्योरी पर स्टनर लगाया और मैकमैहन के साथ सेलिब्रेशन किया। बाद में उन्होंने WWE के मालिक पर भी हमला किया।

स्टोन कोल्ड ने पैट मैकेफी को रिंग में बुलाया और उनके साथ सेलिब्रेशन किया लेकिन फिर उनपर ही स्टनर लगा दिया। दोनों मुकाबले और सैगमेंट शानदार रहे। फैंस की प्रतिक्रियाएं भी इसे लेकर शानदार रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania में दोनों मैचों और सैगमेंट को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।

WWE WrestleMania में विंस मैकमैहन के मैच लड़ने और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(भले ही मुझे विंस मैकमैहन का पैट मैकेफी को हराना पसंद नहीं आया लेकिन यह पूरा सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक मजेदार रहा।)

Ad

(अभी मेन इवेंट हुआ भी नहीं है और WrestleMania धमाकेदार रही!! मैं इसका काफी आनंद ले रहा हूँ।)

Ad

(यह बात तो कहनी पड़ेगी कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 को सफल बनाया है।)

Ad

(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन ने 2022 की WrestleMania में मैच लड़ा।)

Ad

(मुझे ऐसा लगा कि मैं समय में पीछे चला गया हूँ।)

Ad

(पैट मैकेफी को सबसे अच्छा WrestleMania मोमेंट मिला।)

Ad

(स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को इस सैगमेंट को बचाने के लिए धन्यवाद।)

Ad

(पैट मैकेफी अपने सपने को जी रहे हैं। उन्हें WrestleMania में मैच मिला, फिर उनका दूसरा मुकाबला विंस मैकमैहन के खिलाफ हुआ और उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से स्टनर पड़ी। उनके लिए आज का दिन शानदार रहा है।)

Ad

(विंस मैकमैहन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, पैट मैकेफी और ऑस्टिन थ्योरी का यह सैगमेंट शानदार रहा।)

(मुझे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन काफी ज्यादा पसंद हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications