WWE WrestleMania 39 में John Cena की चौंकाने वाली हार, 25 साल के Superstar ने चीटिंग से टाइटल मैच में दिग्गज को किया धराशाई

Pankaj
WWE WrestleMania 39 Night 1 की शुरूआत में हुआ अच्छा मैच
WWE WrestleMania 39 Night 1 की शुरूआत में हुआ अच्छा मैच

John Cena: WWE WrestleMania 39 Night 1 की शुरूआत जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच हुए मैच से हुई। दोनों के बीच शानदार यूएस चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला। थ्योरी ने इस मैच में चीटिंग के जरिए जीत हासिल कर ली।

सीना और थ्योरी के बीच मैच अच्छा रहा। हालांकि शुरूआत से ही थ्योरी ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। सीना थोड़ा थके हुए लग रहे थे। ऑस्टिन ने कुछ अच्छे मूव्स लगाकर उन्हें पिन किया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

शुरूआत में ये मैच बहुत स्लो रहा। बाद में मैच ने रफ्तार पकड़ी। सीना अपने पुराने अवतार में नज़र आए। मैच का अंत जिस तरह रहा वो किसी को अच्छा नहीं लगा होगा। दरअसल सीना ने थ्योरी को मूव लगाया लेकिन इसमें रेफरी भी चोटिल हो गए। जॉन ने ऑस्टिन को एसटीएफ लगाया और उन्होंने टैपआउट कर लिया। ये चीज रेफरी नहीं देख पाए।

थ्योरी ने इसके बाद चीटिंग की और सीना को लो-ब्लो लगा दिया। रेफरी इसे देख नहीं पाए। ऑस्टिन ने थ्योरी को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन कर लिया। जीत के बाद ऑस्टिन ने जश्न मनाया। फैंस उन्हें बू कर रहे थे। खैर ऑस्टिन ने जैसे-तैसे ये मैच जीता लेकिन उन्होंने दिग्गज को हरा दिया है। ये उनके करियर की सबसे शानदार जीत रहेगी।

WWE दिग्गज जॉन सीना के फैंस को लगा बड़ा झटका

फैंस को लगा था कि इस बार जॉन सीना यूएस चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये टाइटल उन्होंने अंतिम बार साल 2015 में जीता था। 8 साल बाद उनके पास इतिहास रचने का मौका था लेकिन सफलता नहीं मिली। ऑस्टिन थ्योरी ने पिछले साल नवंबर में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से अभी तक वो चैंपियन बने हुए है। ऐसा लग रहा है कि आगे भी उनका चैंपियनशिप रन शानदार रहेगा। कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए है। सीना की हार से फैंस भी जरूर दुखी हुए होंगे।

Rate John Cena vs Austin Theory on a scale of 1-5. #WrestleMania #WWE https://t.co/LSPkje7CI8

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment