Austin Theory vs John Cena: WWE WrestleMania 39 के नाईट 1 की शुरुआत होने में बस कुछ घंटे शेष रह गए हैं। इस साल मेनिया की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना (Austin Theory vs John Cena) यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ होने वाली है। अब दिग्गज MVP ने WWE WrestleMania के कुछ घंटों पहले इस मुकाबले का नतीजा लीक करते हुए फैंस को बहुत बड़ा अपडेट दिया।MVP ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling की एमिली हैलर के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उनसे ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना मैच के बारे में पूछा गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा,"कई सालों पहले मैं डेव बतिस्ता के साथ काम रहा था और जब मैं अपना खत्म कर रहा था तभी एक बच्चा मेरे पास आया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रेसलिंग सीख रहा हूं और एक दिन आपकी तरह WWE में आना चाहता हूं। मैंने उन्हें कहा कि जो आप कर रहे हैं वो करते रहिए और आपको इसमें सफलता मिल सकती है। हाल ही में एक दम ऑस्टिन थ्योरी लॉकर रूम में आकर मुझसे मिले और उन्होंने मुझे उस मुलाकात के बारे में याद दिलाया। ऑस्टिन थ्योरी ने 16 साल की उम्र में कहा था कि वो WWE का हिस्सा बनेंगे और वो इसमें कामयाब हुए। थ्योरी ने कहा कि वो WWE WrestleMania में यूएस चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना को हराएंगे। मुझे उनकी बात पर पूरा भरोसा है कि वो सीना को जरूर हराएंगे।"Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"He's going to beat John Cena."Current #WWE wrestling manager @The305MVP claims that @_Theory1 had told him he would defeat @JohnCena at #WrestleMania during our special chat with @emilymaeheller.Full chat: youtu.be/QbvMGRUrrXs#WrestleMania39 #UnitedStatesChampionship112"He's going to beat John Cena."Current #WWE wrestling manager @The305MVP claims that @_Theory1 had told him he would defeat @JohnCena at #WrestleMania during our special chat with @emilymaeheller.Full chat: youtu.be/QbvMGRUrrXs#WrestleMania39 #UnitedStatesChampionship https://t.co/uoN82Vyo0iMVP ने यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर अपना प्रेडिक्शन दे दिया है और निश्चित ही जॉन सीना के फैंस के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। फैंस सीना को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन MVP की बात को सच माना जाए तो 2 अप्रैल की सुबह फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है।WWE WrestleMania 39 में John Cena के खिलाफ मैच से पहले Austin Theory ने क्या कहा?आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर WWE WrestleMania 39 के लिए बिल्ड अप का अंत हो चुका है। हालांकि सुपरस्टार्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऑस्टिन थ्योरी ने भी कुछ ऐसा ही किया और सीना के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले ट्वीट करते हुए लिखा,"बोलने का वक्त खत्म, अब WrestleMania की तैयारी"Austin Theory@_Theory1No more words it’s Go Time #WrestleMania5971616No more words it’s Go Time🚀 #WrestleMania https://t.co/FjJ5q5f0h0MVP और ऑस्टिन थ्योरी ने तो अपनी बात बोल दी है और अब फैंस को साल के सबसे बडे़ इवेंट में जॉन सीना एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या थ्योरी अपनी कही बातों पर खरे उतरते हैं।