WWE WrestleMania 39 Highlights: WWE ने 2 अप्रैल 2023 को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के नाईट 2 का आयोजन कराया था। इसमें कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले थे, जिसमें चैंपियनशिप के लिए तीन मैच हुए। इस बीच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), रोमन रेंस (Roman Reigns), ऐज (Edge) जैसे दिग्गज एक्शन में दिखाई दिए थे।
रोमन रेंस का मेन इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में ना सिर्फ चीटिंग की सभी हदें पार हुई थी, बल्कि ट्राइबल चीफ की जीत के साथ SoFi स्टेडियम में मौजूद ज्यादातर फैंस का दिल भी टूट गया था। रेंस के अलावा लैसनर, गुंथर जैसे स्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता था। इस आर्टिकल में हम आपको WrestleMania 39 के नाईट 2 के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE WrestleMania 39 हाइलाइट्स: कौन-कौन से सुपरस्टार्स की हुई जीत?
-) ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यहां बीस्ट ने आखिरकार F5 देते हुए ओमोस को पिन करके हराया था।
-) रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने विमेंस WrestleMania Showcase मैच में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया-शॉट्ज़ी और चेल्सी ग्रीन-सोन्या डेविल को हराया था। यहां पर राउज़ी ने अपनी टीम को सबमिशन के जरिए जीत दिलाई।
-) गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला। यहां पर गुंथर ने मैकइंटायर को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।
-) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर vs ओस्का सिंगल्स मैच देखने को मिला। ब्लेयर ने ओस्का को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया था।
-) शेन मैकमैहन के चोटिल होने के बाद स्नूप डॉड ने द मिज़ को मात दी थी।
-) ऐज और 'द डीमन' फिन बैलर के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को अंत में रेटिड आर सुपरस्टार ने जीता था।
-) मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में द उसोज़ ने रेंस की मदद करने की कोशिश की, लेकिन केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आकर अमेरिकन नाईटमेयर की मदद की। हालांकि, अंत में जब कोडी जीत के करीब थे, तभी सोलो सिकोआ ने उन्हें समोअन स्पाइक लगाया। इस चीटिंग का फायदा रेंस ने उठाया और रोड्स पर स्पीयर लगाकर उन्हें पिन करके इस मैच को जीत लिया।