WWE WrestleMania 39 से जुड़ी बहुत बड़ी जानकारी हुई लीक, स्टेज की तस्वीर हो रही वायरल

wrestlemania 39 stage photo
WrestleMania 39 के स्टेज की तस्वीर हो रही वायरल

WWE: WWE WrestleMania 39 कुछ ही दिनों की दूरी पर है कंपनी ने इस बड़े शो के लिए बहुत शानदार सेट तैयार किया है। आपको बता दें कि इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania), हॉलीवुड के गढ़, लॉस एंजेलिस के So-Fi स्टेडियम में होने वाला है। कंपनी अभी तक कई लोकप्रिय फिल्मों के कैरेक्टर्स की नकल करते हुए इस इवेंट को प्रमोट कर चुकी है।

इन सभी चीज़ों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कंपनी इस साल मेनिया को इस तरह प्रोड्यूस करेगी, जिसे देखकर फैंस को हॉलीवुड इवेंट जैसा महसूस हो। GiveMeSport के एक जर्नलिस्ट ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें WrestleMania 39 के सेट को तैयार किया जा रहा है।

Looks like the #WrestleMania set is going to feature red carpets to go with the Hollywood theme. It’s been a while since we had a properly unique set, and it looks like we could be getting one this year https://t.co/8fwLaFtGtp

इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एंट्रेंस रैम्प के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीढ़ियों पर हॉलीवुड थीम को ध्यान में रख रेड कार्पेट बिछाया गया है, जैसे हॉलीवुड की किसी अवॉर्ड सेरेमनी में किया जाता है। हालांकि अभी स्टेडियम को पूरी तरह तैयार होने में समय है, लेकिन सब ये जानने के इच्छुक होंगे कि WrestleMania 39 का स्टेज कैसा नज़र आता है।

पूर्व WWE राइटर ने WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के प्रतिद्वंदी की भविष्यवाणी की

कोडी रोड्स इस समय WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि मेनिया में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में द रॉक का नाम सामने आ रहा था, लेकिन 2023 मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद कोडी रोड्स ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का फैसला लिया था। अब द अमेरिकन नाइटमेयर के पास रोमन को हराकर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।

Sportskeeda के Legion of Raw शो पर कंपनी के पूर्व राइटर, विंस रुसो ने WrestleMania 40 के लिए कोडी रोड्स के प्रतिद्वंदी की भविष्यवाणी करते हुए कहा:

"अगर कोडी को जीत मिली तो रोमन लंबे समय तक ब्रेक पर चले जाएंगे। अगर WrestleMania 40 की बात करें तो रोमन रेंस को ब्रेक के बाद उसी इवेंट में वापस आना चाहिए।"

youtube-cover

WrestleMania 39 को एक बेहद खास और यादगार इवेंट बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि द अमेरिकन नाइटमेयर नए चैंपियन बनते हैं या ट्राइबल चीफ का टाइटल रन अभी जारी रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment