WWE WrestleMania 39 के दो दिनों के जबरदस्त रोमांच को भारत में कब, कहां, कितने बजे और कैसे लाइव देखा जा सकता है?

WWE
WWE WrestleMania 39 में इस साल कई धमाकेदार मुकाबले होने वाले हैं

WWE WrestleMania 39: WWE ने साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट (WWE WrestleMania 39) के लिए बहुत ही जबरदस्त तरीके से तैयारी की हुई है। दो दिन होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले होने वाले हैं और फैंस को भी मेगा इवेंट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

HELL IN A CELL returns to #WrestleMania for the first time in seven years as @EdgeRatedR and @FinnBalor have a major score to settle! https://t.co/gXSb810MRy

WWE WrestleMania 39 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी WWE WrestleMania 39 का आयोजन दो दिन तक कराने वाली है। इस साल मेनिया शनिवार 1 अप्रैल और रविवार 2 अप्रैल को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन कैलिफोर्निया के SoFI स्टेडियम में होने वाला है।

WWE WrestleMania 39 का लाइव प्रसारण भारत में फैंस कितने बजे से, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?

WWE के दूसरे इवेंट्स की तरह WrestleMania भारत में भी लाइव आने वाला है। भारत में फैंस रविवार 2 अप्रैल और सोमवार 3 अप्रैल को शोज़ ऑफ द शो को लाइव देख सकते हैं। WrestleMania 39 के Day 1 को फैंस भारतीय समयअनुसार 2 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं।

इसके अलावा WrestleMania 39 के Day 2 को 3 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। यह इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 HD और तेलुगु-तमिल में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर लाइव आएगा। आपको बता दें कि सोनी टेन के अलावा ऑनलाइन आप WWE WrestleMania 39 को सोनी लिव और जियो टीवी पर भी देख सकते हैं। साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट की पल-पल की जानकारी आपको मिलेगी।

WWE Wrestlemania 39 में इस साल कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?

Get your popcorn ready 🍿#WrestleMania Goes Hollywood, April 1 & 2 at @SoFiStadium https://t.co/9jMsDfeMdn

1- रोमन रेंस vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

2- ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना (यूएस चैंपियनशिप मैच)

3- शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

4- बियांका ब्लेयर vs ओस्का (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

5- द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)

6- गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

7- ब्रॉक लैसनर vs ओमोस

8- सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल

9- बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस vs डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई)

10- ऐज vs फिन बैलर (Hell in a Cell मैच)

11 - रे मिस्टरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो

12- मेंस WrestleMania शोकेस मैच (ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs द अल्फा अकादमी vs द वाइकिंग रेडर्स vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स)

13- विमेंस WrestleMania शोकेस मैच (लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर vs सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन vs नटालिया और शॉट्ज़ी ब्लैकहार्ट)

WWE WrestleMania 39 में इस साल रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ऐज, कोडी रोड्स, ओस्का, रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर, फिन बैलर, बैकी लिंच, लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस, बेली, इयो स्काई, डकोटा काई, बियांका ब्लेयर, ऑस्टिन थ्योरी, सैथ रॉलिंस, लोगन पॉल जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment