WWE WrestleMania 39 Night 1: 3 बहुत बड़ी गलतियां जिन्होंने फैंस को बहुत ज्यादा निराश किया

WWE
WWE WrestleMania 39 Night 1 में हुई कई गलतियां

WWE WrestleMania 39 Night 1 अब समाप्त हो चुका है। शो में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले और पूरे इवेंट के दौरान ऐसा काफी कुछ हुआ जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है। फिर वो केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन (Kevin Owens-Sami Zayn) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का चैंपियन बनना हो या फिर जॉन सीना (John Cena) की करारी हार हो।

इसके अलावा शो में जबरदस्त टैग टीम फैटल 4 मैच देखने को मिला, जिसमें शामिल सभी 8 सुपरस्टार्स ने अपना जलवा दिखाया। साथ ही सिक्स विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लोगन पॉल vs सैथ रॉलिंस मैच के बारे में हर कोई बात कर रहा है।

इन सभी के बावजूद WWE से WrestleMania 39 में तीन बहुत बड़ी गलतियां हुई, जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। यह गलती अगर नाईट 1 में नहीं होती तो शो और भी ज्यादा धमाकेदार साबित हो सकता था। इस आर्टिकल में WWE WrestleMania 39 नाईट 1 में हुई तीन गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं:

#) WWE WrestleMania 39 में ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे का टैग टीम मैच नहीं जीतना और रिकोशे का पिन होना

WWE ने WrestleMania शोकेस फैटल 4वे टैग टीम मुकाबला बुक किया, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन-रिकोशे, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द अल्फा अकादमी और द वाइकिंग रेडर्स ने हिस्सा लिया। यह मुकाबला काफी ज्यादा जबरदस्त रहा, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। मुकाबले में ऐसे कई शानदार स्पॉट्स देखने को मिले, जिसकी हर कोई बात कर रहा है।

हालांकि जिस तरह इस मैच का अंत हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा। मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। इसके बावजूद उन्हें जीत के लिए बुक नहीं किया गया और यहां तक कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इस मैच को जीतने के लिए रिकोशे को ही पिन किया। काफी समय से WWE में ओटिस और चैड गेबल के अलग होने के संकेत दिए जा रहे थे और इसी वजह से अगर उन दोनों में से किसी को पिन किया जाता तो ज्यादा नुकसान नहीं होता। रिकोशे को पिन के लिए बुक करना खराब फैसला था और फैंस के लिए यह भी काफी निराशाजनक चीज़ थी।

#) WWE WrestleMania 39 में John Cena का चीटिंग से हारना

जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। यह काफी अच्छा मैच था और इसके साथ ही शो की शुरुआत हुई थी। शो में वैसे तो ज्यादातर समय थ्योरी का ही दबदबा देखने को मिला, लेकिन समय-समय पर सीना ने भी अपनी क्लास दिखाई। इस मैच में सीना ने अपना ट्रेडमार्क शोल्डर टैकल, 5 नकल शफल और STF मूव लगाया।

हालांकि अंत में थ्योरी ने रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा उठाते हुए सीना पर लो-ब्लो लगाया और चीटिंग के जरिए 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को चीटिंग के जरिए हराया। इस मैच के अंत ने बड़ा विवाद खड़ा किया, भले ही थ्योरी खुद को बड़े हील के रूप में साबित करने में लगे हैं, लेकिन अगर वो सीना को क्लीन तरीके से हराते तो वो सभी का मुंह बंद कर सकते थे और दिखा सकते थे कि सीना का समय खत्म हो गया और अब उनका समय है। WWE ने यह करने का मौका गंवाया और चीटिंग से सीना को हराने का फैसला फैंस को भी पसंद नहीं आया।

#) WWE WrestleMania 39 के मेन इवेंट में द उसोज़ को किसी का भी साथ नहीं मिलना

मेन इवेंट में द उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस जबरदस्त मैच को केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने जीता, इसी के साथ वो अपने करियर में पहली बार टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए और द उसोज़ की बादशाहत जरूर खत्म हो गई।

इस मैच के परिणाम से वैसे तो हर कोई खुश है, लेकिन फिर भी इस मैच में द उसोज़ की मदद करने के लिए उनके भाईयों का नहीं आना काफी चौंकाने वाला रहा। आपको बता दें कि कई मौकों पर द उसोज़ अपने भाई रोमन रेंस की मदद करने के लिए उनके मैच का हिस्सा बनते थे और इसी वजह से ट्राइबल चीफ इतने लंबे समय तक चैंपियन बने रहने में कामयाब हुए। ना सिर्फ रेंस बल्कि सोलो सिकोआ भी उसोज़ की मदद करने के लिए आगे नहीं आए और यह गलती उसोज़ को भारी पड़ी। वो इस मैच में दखल देते तो मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक साबित हो सकता था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications