WWE WrestleMania 39 के नाईट 1 में बने सभी रिकॉर्ड्स पर नज़र: John Cena की हार का सिलसिला जारी और किसने रचा इतिहास?

WWE
WWE WrestleMania 39 के नाईट 1 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने हैं?

WWE WrestleMania: WWE ने 1 अप्रैल को रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 39) के नाईट 1 आयोजन कराया। इस इवेंट में 8 मुकाबले हुए और फैंस को दो नए चैंपियंस भी देखने को मिले। साथ ही पैट मैकेफी (Pat McAfee) की वापसी भी देखने को मिली और लगातार दूसरे साल उन्होंने साल के सबसे बड़े इवेंट में मैच लड़ा।

सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, ऑस्टिन थ्योरी, बैकी लिंच, पैट मैकेफी, रिया रिप्ली, लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ने इतिहास रचा, कुछ ने बहुत बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मेनिया के नाईट 1 में बने सभी प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं।

आइए नज़र डालते हैं WWE WrestleMania 39 के नाईट 1 में कौन-कौन से प्रमुख रिकॉर्ड्स बने हैं:

1- WWE इतिहास में पहली बार हुआ है जब WrestleMania के मेन इवेंट में टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला देखने को मिला है। इससे पहले WrestleMania 1 में पहली बार मेन इवेंट में नॉन-टाइटल टैग टीम मुकाबला देखने को मिला था। द उसोज़, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

2- WWE WrestleMania में जॉन सीना को साल 2015 के बाद से सिंगल्स मैचों में जीत नहीं मिली है। इसके बाद वो WrestleMania 34 में द अंडरटेकर, 36 में ब्रे वायट और 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हारे हैं। WrestleMania 33 में उन्होंने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला जीता था। 6 साल से उन्हें मेनिया में एक भी जीत नहीं मिली है।

3- WWE में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन अपने करियर में पहली बार टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं।

4- केविन ओवेंस टैग टीम चैंपियन बनने के साथ ही ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। वो यह कारनामा करने वाले मॉडर्न डे के 16वें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने हैं।

At 38 years old, @FightOwensFight is now the 16th *modern* @WWE Grand Slam Champion, and the FIRST to accomplish the feat with the Universal Title as his world championship.- IC Title: Sept. 2015- Universal: Aug. 2016- US Title: @WrestleMania 33- Tag Title: #WrestleMania 39

5- सैमी ज़ेन और द उसोज़ अपने करियर में पहली बार WWE WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा बने हैं। केविन ओवेंस लगातार दूसरे साल यह कारनामा करने में कामयाब हुए।

6- सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 35 के बाद साल के सबसे बड़े इवेंट में पहला मैच जीता। WrestleMania 36 में उन्हें केविन ओवेंस, 37 में सिजेरो और पिछले साल कोडी रोड्स के खिलाफ हार मिली थी। इस साल उन्होंने लोगन पॉल को शिकस्त दी।

Rey joins Triple H in the winner's circle on this list. twitter.com/WWEStats/statu…

7- रे मिस्टीरियो WWE Hall of Fame में शामिल होने के अगले दिन मैच लड़ने वाले 5वें सुपरस्टार बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा जिमी स्नूका, रिक फ्लेयर, रिकी स्टीमबॉट, ट्रिपल एच ने किया है।

8- डकोटा काई WWE WrestleMania में लड़ने वाली न्यूजीलैंड की पहली विमेंस स्टार बनी हैं। उन्हें सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Dakota Kai is the first woman from New Zealand to compete at #WrestleMania, and only third Superstar in @WWE history born in NZ to have a 'Mania match. (The first two were The Bushwhackers - Luke and Butch.)

9- ऑस्टिन थ्योरी का यह WWE WrestleMania में तीसरा मैच था और पहली बार उन्हें इतने बड़े स्टेज पर जीत मिली है। इससे पहले उन्हें WrestleMania 36 और WrestleMania 38 में हार का सामना करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment