WrestleMania 39: WWE ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का सफल समापन किया। WWE ने इस इवेंट के दूसरे दिन भी कई बड़े मैचों का आयोजन किया। बता दें, WrestleMania 39 के दूसरे दिन की शुरूआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs ओमोस (Omos) मैच के जरिए हुई। वहीं, इस इवेंट का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच के जरिए हुआ।हालांकि, WrestleMania 39 के दूसरे दिन का शो काफी धमाकेदार रहा लेकिन इस शो में हुई कुछ चीज़ें अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आई थी। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE से इस सबसे बड़े इवेंट को बुक करने में कई गलतियां हुई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania 39 Night 2 में देखने को मिलीं।4- WWE WrestleMania 39 में एक बार फिर द मिज़ का रैंडम मैच बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 39 के पहले दिन पैट मैकेफी ने वापसी करते हुए द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ा था। इस शो के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें, WrestleMania 39 Night 2 में शेन मैकमैहन ने वापसी करते हुए द मिज़ के खिलाफ मैच लड़ा था और शेन के चोटिल होने के बाद मैच में स्नूप डॉग ने उनकी जगह ली थी।बता दें, कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को WrestleMania 39 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। यही कारण है कि WWE द्वारा WrestleMania 39 के दोनों दिन द मिज़ का रैंडम मैच बुक करना हैरान करता है और यह कंपनी द्वारा लिया गया काफी खराब फैसला है। इसकी जगह बॉबी लैश्ले या एलए नाइट जैसे सुपरस्टार्स को WrestleMania 39 में मैच लड़ने देना ज्यादा बेहतर होता।3- बियांका ब्लेयर का टाइटल रन जारी रहना View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर ने WrestleMania 39 में ओस्का के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। ओस्का को इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान अनडिफिटेड सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था। वहीं, बियांका ब्लेयर को भी Raw विमेंस चैंपियन बने हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।यही कारण है कि ऐसा लगा था कि ओस्का WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनेंगी। हालांकि, बियांका ब्लेयर ने इस मैच में ओस्का को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया और यह WWE द्वारा लिया गया चौंकाने वाला फैसला है। देखा जाए तो इस मैच में बियांका ब्लेयर से ज्यादा ओस्का को जीत की जरूरत थी। अगर ओस्का यह मैच जीतकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनती तो इससे उनके इस नए कैरेक्टर को काफी बूस्ट मिलता।2- डीमन फिन बैलर की हार View this post on Instagram Instagram Postडीमन फिन बैलर ने WrestleMania 39 में ऐज के खिलाफ Hell in a Cell मैच में कम्पीट किया। डीमन की इस मैच के जरिए लंबे समय बाद WWE टीवी पर वापसी हुई। बता दें, डीमन फिन बैलर को Extreme Rules 2021 में हुए अपने आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।यही कारण है कि ऐसा लगा था कि WrestleMania 39 में उन्हें जीत के लिए बुक किया जाएगा। हालांकि, इस इवेंट में डीमन फिन बैलर को करारी हार का सामना करना पड़ा। यह डीमन की WWE में लगातार दूसरी हार है और एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर को लगातार हार के लिए बुक करना गलत फैसला है। इस वजह से डीमन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है।1- WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच का अंत View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 39 Night 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराकर अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया। यह काफी शानदार मैच था लेकिन इस मुकाबले का बेकार तरीके से अंत किया गया। बता दें, इस मैच के अंत में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ की मदद से कोडी रोड्स को चीटिंग के जरिए हराया था।यह पहला मौका नहीं है जब रोमन रेंस के मैच का चीटिंग के जरिए अंत हुआ है बल्कि उनके अधिकतर मुकाबलों का इसी तरह अंत होता है। चूंकि, रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच WrestleMania 39 के मेन इवेंट में हुआ था इसलिए WWE को इस बड़े मुकाबले का बेहतर अंत कराना चाहिए था। हालांकि, कंपनी ने पुराने फॉर्मूले के साथ ही इस मैच का अंत कराने का फैसला किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।