WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 2 का अंत सफलतापूर्वक हो गया है। इस शो में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले। WWE ने अपने इस इवेंट को खास बनाने की कोशिश की और इसी कारण कुछ चौंकाने वाले निर्णय भी कंपनी द्वारा लिए गए।हर एक इवेंट और शो में कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिलती है। WrestleMania 39 की नाईट 2 में कई चीज़ें देखने लायक रही और कुछ ने निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 की नाईट 2 की दो अच्छी और दो बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE WrestleMania 39 की नाईट 2 की अच्छी बात: मेन इवेंट मैचWresumo@wresumoWas not expecting Roman Reigns to retain tonight.#WWE #WrestleMania #WrestleMania39 #CodyRhodes #RomanReigns #UndisputedTitle56687Was not expecting Roman Reigns to retain tonight.#WWE #WrestleMania #WrestleMania39 #CodyRhodes #RomanReigns #UndisputedTitle https://t.co/qM90A2KMxcरोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला। मैच में सोलो सिकोआ ने दखल दिया। बाद में उन्हें रेफरी ने बैकस्टेज भेजा और फिर जब रेफरी ही घायल हो गए। उसोज़ ने आकर रोमन की मदद की।केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने आकर कोडी का साथ दिया। अंत में लगा कि रोड्स जीत जाएंगे लेकिन सोलो ने फिर एंट्री करके अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया। रोमन ने फायदा उठाकर स्पीयर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच काफी मनोरंजक था।1- बुरी बात: शेन मैकमैहन का वापसी के बाद चोटिल हो जानाWrestle Ops@WrestleOpsTriple H confirms Shane McMahon tore his quad tonight.Heartbroken, speedy recovery 5016484Triple H confirms Shane McMahon tore his quad tonight.Heartbroken, speedy recovery 🙏🙏🙏 https://t.co/rlT2AJBopWWrestleMania 39 में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दरअसल, मिज़ के विरोधी के रूप में शेन मैकमैहन ने एंट्री की और स्नूप डॉग ने मुकाबले को ऑफिशियल किया। फैंस को शेन की वापसी से काफी ज्यादा खुशी हुई लेकिन बाद में उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा।मिज़ के एक मूव को काउंटर करने के लिए शेन ने जंप लगाई और खराब लैंडिंग के कारण उनके क्वाड्स में चोट लग गई। वो बुरी तरह चोटिल हुए और रेफरी ने मैच रोका। मैकमैहन को बैकस्टेज ले जाया गया और बाद में स्नूप डॉग ने खुद मिज़ के खिलाफ मुकाबला लड़ा और जीत दर्ज की। WWE ने चीज़ों को कवर करने की कोशिश की।2- अच्छी बात: गुंथर को शानदार मैच में जीत मिलनाFiending For Followers ‼️@Fiend4FolIowsLast two in the Rumble and wins his first Mania match in an absolute banger. Gunther is the next big thing man.1375101Last two in the Rumble and wins his first Mania match in an absolute banger. Gunther is the next big thing man. https://t.co/yevtbdrE72गुंथर, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। तीनों ही सुपरस्टार्स ने आईसी टाइटल मैच द्वारा खुश कर दिया। उन्होंने कई हार्ड-हिटिंग मूव्स का इस्तेमाल किया। शेमस और ड्रू अंत में कई बार जीत के करीब आ गए थे। हालांकि, गुंथर का पलड़ा भारी रहा।उन्होंने पहली बार WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर मैच लड़ा और दो अनुभवी सुपरस्टार्स को मात दी। यह उनके लिए एक बड़ी जीत रही। फैंस सभी स्टार्स के प्रदर्शन और गुंथर की जीत से काफी खुश नज़र आए। उम्मीद है कि रिंग जनरल अपना बेहतरीन टाइटल रन जारी रख पाएंगे।2- बुरी बात: 'डीमन' फिन बैलर की हारCrispyWrestling@DakotaKaiEraFINN BALOR OG THEME IS BACK AND THE DEMON IS HERE! #WrestleMania45572FINN BALOR OG THEME IS BACK AND THE DEMON IS HERE! #WrestleMania https://t.co/hOgKCBQUcLऐज और 'डीमन' फिन बैलर के बीच एक धमाकेदार Hell in a Cell मैच देखने को मिला। यह मैच शानदार था लेकिन अंत ने कई फैंस को निराश किया। 'डीमन' कैरेक्टर में फिन बैलर को हमेशा से ताकतवर दिखाया गया है और WrestleMania से पहले सिर्फ एक बार बैलर इस गिमिक में हारे थे।फैंस को उम्मीद थी कि फिन बैलर को जीतने के लिए बुक करके WWE 'डीमन' कैरेक्टर को फिर से ताकतवर दिखाएगा। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और बैलर को हार का सामना करना पड़ा। फिन के इस कैरेक्टर में सभी की काफी रुचि है और इस तरह की बुकिंग से आगे चलकर फैंस 'डीमन' फिन बैलर को दोबारा देखने में इंटरेस्ट नहीं लेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।