WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 1 का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया है। इस शो में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले थे और अब नाईट 2 के लिए हाइप बन गई है। नाईट 2 के लिए 6 मैच अनाउंस किए गए हैं और उम्मीद है कि सभी रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहेंगे। कुछ टाइटल चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 की नाईट 2 के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।
- WWE WrestleMania 39 की नाईट 2 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ vs नटालिया और शॉट्ज़ी vs रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल (फैटल 4 वे विमेंस शोकेस मैच)
कुछ हफ्तों पहले यह फैटल 4 वे मैच अचानक से WWE ने अनाउंस कर दिया था। इस मुकाबले को लेकर फैंस उतने उत्साहित नहीं हैं। हालांकि, नाईट 1 में हुआ मेंस शोकेस टैग टीम मैच तगड़ा साबित हुआ था और ऐसे में फैंस की उम्मीदें इस मैच से बढ़ गई है। यहां जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि मुकाबले में मौजूद सभी स्टार्स के पास जबरदस्त टैलेंट है।
- ऐज vs "डीमन" फिन बैलर (Hell in a Cell मैच)
ऐज और फिन बैलर के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। WrestleMania 39 में अब दोनों इसका अंत करना चाहेंगे। फिन अपने "डीमन" गिमिक को वापस लाने वाले हैं। ऐज के खिलाफ उनका यह मुकाबला धमाकेदार रह सकता है। इस मैच में दोनों अलग-अलग हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इंटरफेरेंस होने के भी चांस हैं।
- गुंथर vs शेमस vs ड्रू मैकइंटायर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
गुंथर, शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। तीनों ही शानदार रेसलर्स हैं और हार्ड-हिटिंग मूव्स का प्रदर्शन करते हैं। WWE को उन्हें पर्याप्त समय देना चाहिए। तीनों मिलकर मैच को रेसलिंग के हिसाब से शानदार बनाना चाहेंगे। मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।
- ब्रॉक लैसनर vs ओमोस
ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच महामुकाबले के लिए फैंस पहले उतने उत्साहित नहीं थे। हालांकि, WWE ने बिल्डअप को बेहतर बनाकर फैंस को इस मैच के लिए उत्साहित कर दिया। इस मैच में द बीस्ट को 7 फुट 3 इंच के जायंट पर अपने मूव्स लगाने में दिक्कत हो सकती है। यह मैच सबसे रोचक साबित हो सकता है।
- बियांका ब्लेयर (c) vs ओस्का (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच Raw विमेंस टाइटल मैच से काफी उम्मीदें हैं। नाईट 1 में फ्लेयर और रिप्ली का मैच धमाकेदार था और इसी कारण अब इन दोनों ही रेसलर्स को मिलकर अपने मैच द्वारा उनसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। स्टोरीलाइन जरूर उतनी खास नहीं रही है लेकिन उम्मीद है कि उनका मैच रेसलिंग के हिसाब से रोचक साबित होगा।
- रोमन रेंस (c) vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मेन इवेंट में मैच होने वाला है। दोनों के बीच यह मैच धमाकेदार रह सकता है। फैंस के बीच इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। यह देखना रोचक रहेगा कि रोड्स, रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने में सफल रहेंगे या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।