WrestleMania 39: WWE WrestleMania 39 Night 2 में दिग्गज शेन मैकमैहन (Shane McMahon) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने वापसी करते हुए द मिज़ (The Miz) और स्नूप डॉग (Snoop Dogg) के सैगमेंट में दखल डाला था। इसके बाद उनका द मिज़ के खिलाफ मैच भी देखने को मिला था। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, अधिकतर फैंस शेन मैकमैहन की वापसी से ज्यादा खुश नहीं हैं और उन्होंने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE दिग्गज शेन मैकमैहन की वापसी के बाद ट्विटर पर सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।WWE WrestleMania 39 में दिग्गज शेन मैकमैहन की वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस का फूटा गुस्साkris@6ixKris@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon shane gets a match but not Lashley? L581@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon shane gets a match but not Lashley? L(शेन को मैच मिला लेकिन लैश्ले को नहीं? यह गलत बात है।)Depressed Titans Fan@TitansForever@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon WHY IS SHANE GETTING MATCHES AND NOT BOBBY AND LA KNIGHT332@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon WHY IS SHANE GETTING MATCHES AND NOT BOBBY AND LA KNIGHT(शेन मैकमैहन को क्यों मैच मिल रहा है और बॉबी और एलए नाइट को क्यों नहीं।)Austinx316x@Austinx316x@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon Shane just came back and embarrassed himself he might as well just stay away from #WWE good thing Snoop save the day with that segment!!!!6@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon Shane just came back and embarrassed himself he might as well just stay away from #WWE good thing Snoop save the day with that segment!!!!(शेन ने वापसी के बाद खुद को शर्मिंदा किया। उन्हें WWE से दूर रहना चाहिए। स्नूप ने उस सैगमेंट को बचा लिया।)Alexa Bliss and Bray Wyatt Fanpage@AlexaDaGOAT@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon We get Shane McMahon, but not Alexa Bliss and Bray Wyatt...12@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon We get Shane McMahon, but not Alexa Bliss and Bray Wyatt...(शेन मैकमैहन की वापसी कराई गई लेकिन एलेक्सा ब्लिस और ब्रे वायट की नहीं।)JTenks👨🏻@Tommo10k@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon The time spent on these segments, but nothing for the likes of LA Knight or @fightbobby. Am I missing something?2@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon The time spent on these segments, but nothing for the likes of LA Knight or @fightbobby. Am I missing something?(इस तरह के सैगमेंट में समय खर्च किया जा रहा है, लेकिन एलए नाइट और बॉबी लैश्ले के लिए कुछ भी नहीं है। क्या मैं कुछ मिस कर रहा हूं?)Jaycee Kessel@jayceekessel@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon And he botched his return. What a mess #WrestleMania1@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon And he botched his return. What a mess 😤 #WrestleMania(उन्होंने अपनी वापसी को खराब कर लिया। यह सही नहीं है।)Nas king 👻@ImNasking@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon They couldn’t give Bobby a match but we got time for that2@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon They couldn’t give Bobby a match but we got time for that(उन्होंने बॉबी को मैच नहीं दिया लेकिन इसके लिए समय मिल गया।)Benjamin Burr@burrtexas223@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon Vince mcmahon is back. I can tell now.31@WWE @SnoopDogg @shanemcmahon Vince mcmahon is back. I can tell now.(विंस मैकमैहन की वापसी हो चुकी है। मैं बता सकता हूं।)बता दें, शेन मैकमैहन आखिरी बार Royal Rumble 2022 मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके कुछ समय बाद उन्हें WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। यही कारण है कि शेन मैकमैहन की WrestleMania 39 में वापसी ने फैंस को चौंका दिया था। शेन मैकमैहन की वापसी के बाद उनका द मिज़ के खिलाफ जरूर मैच बुक किया गया लेकिन इस मैच के दौरान शेन चोटिल हो गए थे। इसके बाद स्नूप डॉग ने द मिज़ के साथ मैच आगे बढ़ाते हुए उन्हें हराया था। उम्मीद है कि शेन मैकमैहन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।