Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 इवेंट का अंत रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच के जरिए हुआ। ऐसा लग रहा था कि कोडी रोड्स रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में हुए इस मैच में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। कोडी यह मैच जीतने के काफी करीब भी आ गए थे।हालांकि, ट्राइबल चीफ एक बार फिर अपने भाईयों की मदद से मैच जीतने में कामयाब रहे और कोडी रोड्स का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। अधिकतर फैंस को इस मैच का नतीजा बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वो ट्वीट करते हुए WWE के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की जीत के बाद फैंस काscott budgett@JohnCena_Fan28@WWE one off the worst endings in wwe history thought randy would come out and Rko Roman such a let down i want my money back1375@WWE one off the worst endings in wwe history thought randy would come out and Rko Roman such a let down i want my money back(यह WWE इतिहास के सबसे बेकार अंत में से एक है। लगा था कि रैंडी बाहर आकर रोमन को RKO देंगे। यह बिल्कुल सही नहीं है, मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए।)Lori G@rafafan94@WWE What a horrible ending. Yawn! Roman wins again, with help of course. We all know he can’t win on his own. 🙄🙄 #WrestleMania341@WWE What a horrible ending. Yawn! Roman wins again, with help of course. We all know he can’t win on his own. 🙄🙄 #WrestleMania(यह बेकार एंडिंग है। रोमन एक बार फिर मदद के जरिए जीत गए। हम लोग जानते हैं कि वो अपने दम पर नहीं जीत सकते हैं।)Ƭꋪค𝔓 ꀭєꌚᣠꌚ@CoRY_Se7eN@WWE We now know Roman will keep the titles until he retires.231@WWE We now know Roman will keep the titles until he retires.(ऐसा लग रहा है कि रोमन रिटायर होने तक टाइटल्स अपने पास रखेंगे।)EvilMark@evilmark443@WWE That's it, I'm done. Endless title reigns are not entertaining. In five years when Roman finally loses I'll consider watching again.1604@WWE That's it, I'm done. Endless title reigns are not entertaining. In five years when Roman finally loses I'll consider watching again.(अब बहुत हुआ। लंबे टाइटल रन बिल्कुल भी एंटरटेनिंग नहीं हैं। 5 साल में जब रोमन हारेंगे तब मैं देखना शुरू करूंगा।)Robert Stoffel@BobStoffel@WWE Every time I think you brought me back to wrestling, you remind me why I don't watch anymore1873127@WWE Every time I think you brought me back to wrestling, you remind me why I don't watch anymore(हर बार जब ऐसा लगता है कि आपने मुझे रेसलिंग देखने के लिए मजबूर कर दिया, आप मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अब क्यों नहीं देखता हूं।)Emily Saxton@ItsEmilySaxton@WWE Not the ending the WWE Universe wanted!! Massive L move 89722@WWE Not the ending the WWE Universe wanted!! Massive L move 😡(WWE यूनिवर्स यह एंडिंग नहीं चाहती है। यह काफी बेकार फैसला है।)David Weissman ✡️@davidmweissman@WWE @TripleH, I am getting annoyed with the same ending to Roman's matches. Cody should have won with that buildup you all gave him.1367@WWE @TripleH, I am getting annoyed with the same ending to Roman's matches. Cody should have won with that buildup you all gave him.(मैं रोमन रेंस के मैचों का एक तरह का अंत होते हुए देखकर तंग आ चुका हैं। इस बिल्ड अप के साथ कोडी को जीतना चाहिए था।)Venkat Rajendra@Venkat_rajendra@WWE Horrible ending. Cody deserved to win. WWE is getting so predictable and boring.2166@WWE Horrible ending. Cody deserved to win. WWE is getting so predictable and boring.(यह सही अंत नहीं था। कोडी जीतना डिजर्व करते थे। WWE अब बोरिंग होता जा रहा है।)बता दें, WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मिली इस हार के साथ ही कोडी रोड्स की अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त हो गई है। यह देखना रोचक होगा कि कोडी आने वाले समय में इस हार का ट्राइबल चीफ से बदला ले पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।