Roman Reigns: WWE के बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 की समाप्ति हो चुकी है। इस इवेंट के खत्म होने के बाद भी रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। बता दें, ट्राइबल चीफ ने WrestleMania 39 के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में खुद को महानतम सुपरस्टार बताया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है।
बता दें, रोमन रेंस ने इस वीडियो में फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा है। यही नहीं, मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि यह केवल शुरूआत है। इस चीज़ के जरिए रोमन रेंस ने साफ कर दिया है कि अभी वो अपने टाइटल्स हारने वाले नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि अब शायद ही कोई सुपरस्टार रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे करने से रोक पाएगा।
भले ही, रोमन रेंस अभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं लेकिन उन्हें WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगानी पड़ी थी। यही नहीं, रोमन को अपने भाइयों द उसोज़ और सोलो सिकोआ की भी मदद लेनी पड़ी थी। अगर ट्राइबल चीफ को इस मैच में बाहरी मदद नहीं मिलती तो शायद कोडी रोड्स यह मैच जीतकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए होते।
WWE WrestleMania 39 के बाद भी रोमन रेंस और कोडी रोड्स की दुश्मनी जारी रह सकती है
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को क्लीन तरीके से हरा नहीं पाए थे इसलिए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रह सकती है। संभव है कि कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हुई चीटिंग का हवाला देकर ट्राइबल चीफ के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो किसी बड़े इवेंट में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।