WrestleMania 39: WWE WrestleMania 39 Night 1 में हॉल ऑफ फेमर्स का जलवा भी देखने को मिला। आपको बता दें बैकी लिंच (Becky Lynch) ने लीटा (Lita) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के साथ मिलकर धमाकेदार जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THE POWER TRIO!@BeckyLynchWWE @trishstratuscom & @AmyDumas get the W over Damage CTRL.#WWE #WrestleMania16557THE POWER TRIO!@BeckyLynchWWE @trishstratuscom & @AmyDumas get the W over Damage CTRL.#WWE #WrestleMania https://t.co/XX755NeYa7बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला द डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) के साथ हुआ। ये तो सभी को पता था कि मैच में बहुत एक्शन देखने को मिलेगा। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला। डकोटा और स्काई ने तो कुछ ऐसे मूव लगाए जिनकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।खैर ये मुकाबला अच्छा रहा। हॉल ऑफ फेमर्स लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस ने गजब का प्रदर्शन किया। स्ट्रेटस को जब टैग मिला तो फैंस खुश हो गए थे। इन दोनों का साथ बैकी ने अच्छे अंदाज में दिया। तीनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। बेली ने भी मुकाबले में कुछ चतुराई दिखाई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।शुरूआत में डैमेज कंट्रोल का ज्यादा सामना बैकी और लीटा ने किया। बाद में स्ट्रेटस ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने डैमेज कंट्रोल के तीनों सुपरस्टार्स से अकेले ही पंगा लिया। इयो स्काई ने टॉप रोप से कुछ अच्छे मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन किया। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को दिग्गजों का मिला अच्छा साथलीटा और ट्रिश ने मैच के अंत में अपने पुराने अंदाज में कुछ अच्छे मूव्स लगाए। इस चीज का फायदा बैकी ने उठाया। उन्होंने मिड रोप से बेली पर मैनहैंडल स्लैम लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद बेली, लीटा और ट्रिश ने खास अंदाज में जश्न मनाया। वैसे कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि स्ट्रेटस का यहां पर हील टर्न दिखाई देगा लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने भी अच्छी चुनौती यहां पर दिग्गजों को दी। लीटा और बैकी लिंच इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी हैं। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा इनके लिए आगे क्या प्लान तैयार किया जाएगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania528Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WrestleMania https://t.co/CUYfjw6o8QWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।