WWE WrestleMania 39 में John Cena के मैच से निराश हुए फैंस, ट्विटर पर जमकर निकाला गुस्सा

austin theory john cena twitter reaction
फैंस को पसंद नहीं आया जॉन सीना का मैच

John Cena: WWE WrestleMania 39 की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और जॉन सीना (John Cena) के मैच से हुई, जिसमें थ्योरी का यूएस टाइटल दांव पर लगा था। इस मैच में एक तरफ थ्योरी का टैलेंट था, वहीं दूसरी ओर द चैम्प का अनुभव और यही पहलू इस मैच को दिलचस्प बना रहा था।

मैच में कई दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिले और थ्योरी का बेईमानी करना उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहा था, मगर फैंस इस मैच से बहुत निराश हुए हैं, जिन्होंने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला है। यहां जानिए ऑस्टिन थ्योरी vs John Cena मैच को ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

WWE WrestleMania 39 में Austin Theory vs John Cena मैच से निराश हुए फैंस:

Who??? Mehn I ain't watch wrestling in a minute. Wtf is Austin Theory?? And why is John Cena losing to dude?? twitter.com/shannonsharpee…

"मैं कुछ समय से रेसलिंग नहीं देख रहा था। ये ऑस्टिन थ्योरी कौन है और John Cena को उनके खिलाफ हार क्यों मिल रही है।"

Austin Theory VS #JohnCena MATCH RATING: 2.5* - Just an average opener, which shouldn’t be the case when Cena is involved. #Wrestlemania #WWE

"ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच औसत दर्जे का रहा। जब जॉन किसी मैच में शामिल हों तो उसे इतना बेकार नहीं होना चाहिए।"

@WWE @_Theory1 @JohnCena Yeah I didn't like the turn out of the match and wwe letting Austin Theory beat John Cena that was not the right move I mean come on he bit Cena 2 times like a little kid would do and a hit between the legs he's not ready Austin a little b**** he's not the next John Cena.

"मैच जिस तरीके से आगे बढ़ा, वो मुझे पसंद नहीं आया और WWE का थ्योरी के हाथों जॉन को हार के लिए बुक करना सही फैसला नहीं था। उन्होंने जॉन को 2 बार काटा और लो-ब्लो भी लगाया। वो अभी बड़े मोमेंट के लिए तैयार नहीं हैं और ना ही वो अगले John Cena हैं।"

How @WWE thought it was a good idea to put #austintheory over @JohnCena needs to get there head checked! So dumb! Horrible ending! #Wrestlemania #WrestleMania39

"WWE की नज़र में ऑस्टिन थ्योरी को जीत के लिए बुक करना अच्छा फैसला था। जॉन को अपनी जांच करानी चाहिए और मैच का अंत बहुत खराब रहा।"

Such a disappointing start of #WrestleMania. #AustinTheory cheats to beat #JohnCena. Did the match even last 10 mins.❓ It was suppose to b a dream match😓#WrestleMania39 #WWE twitter.com/SKWrestling_/s…

"WrestleMania की शुरुआत बेकार तरीके से हुई। ऑस्टिन थ्योरी ने बेईमानी से मैच जीता, जो 10 मिनट भी नहीं चल पाया। इसे किसी ड्रीम मैच के रूप में देखा जा रहा था।"

Off course Austin Theory couldn't beat John Cena clean. 😂 #WrestleMania39

"मैं ये पहले से जानता था कि ऑस्टिन थ्योरी कभी जॉन सीना को क्लीन तरीके से नहीं हरा पाएंगे।"

@JohnCena I thought you were supposed to wrestle Austin Theory @WrestleMania. I didn't see you. What a horrible #AprilFoolsDay2023 joke @WWE 😒

"मुझे उम्मीद थी कि जॉन सीना, ऑस्टिन थ्योरी को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन मुझे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ये बहुत खराब मैच रहा।"

JOHN CENA HAS LOST TO AUSTIN THEORY AT NIGHT 1 OF THE WM 39, WHICH IS THE FIRST TIME WHEN JOHN CENA LOST 3 MATCHES IN A ROW AT WRESTLEMANIA. #Wrestlemania https://t.co/n4UW4e5bTD

"जॉन सीना को WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी पर हार मिली। ये पहला मौका है जब जॉन अपने लगातार 3 WrestleMania मैच हार गए हैं।"

@WWE @_Theory1 @JohnCena Obvious outcome like I expected but man that was a bad match. Didn’t help Austin theory at all.

"मुझे उम्मीद थी कि इस मैच का अंत इसी तरीके से होगा, लेकिन ये एक खराब मैच रहा और ना ही ऑस्टिन थ्योरी को कोई फायदा पहुंचा पाया।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
1 comment