John Cena: WWE WrestleMania 39 की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) और जॉन सीना (John Cena) के मैच से हुई, जिसमें थ्योरी का यूएस टाइटल दांव पर लगा था। इस मैच में एक तरफ थ्योरी का टैलेंट था, वहीं दूसरी ओर द चैम्प का अनुभव और यही पहलू इस मैच को दिलचस्प बना रहा था।
मैच में कई दिलचस्प मोमेंट्स देखने को मिले और थ्योरी का बेईमानी करना उन्हें बड़े हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहा था, मगर फैंस इस मैच से बहुत निराश हुए हैं, जिन्होंने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला है। यहां जानिए ऑस्टिन थ्योरी vs John Cena मैच को ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
WWE WrestleMania 39 में Austin Theory vs John Cena मैच से निराश हुए फैंस:
"मैं कुछ समय से रेसलिंग नहीं देख रहा था। ये ऑस्टिन थ्योरी कौन है और John Cena को उनके खिलाफ हार क्यों मिल रही है।"
"ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना मैच औसत दर्जे का रहा। जब जॉन किसी मैच में शामिल हों तो उसे इतना बेकार नहीं होना चाहिए।"
"मैच जिस तरीके से आगे बढ़ा, वो मुझे पसंद नहीं आया और WWE का थ्योरी के हाथों जॉन को हार के लिए बुक करना सही फैसला नहीं था। उन्होंने जॉन को 2 बार काटा और लो-ब्लो भी लगाया। वो अभी बड़े मोमेंट के लिए तैयार नहीं हैं और ना ही वो अगले John Cena हैं।"
"WWE की नज़र में ऑस्टिन थ्योरी को जीत के लिए बुक करना अच्छा फैसला था। जॉन को अपनी जांच करानी चाहिए और मैच का अंत बहुत खराब रहा।"
"WrestleMania की शुरुआत बेकार तरीके से हुई। ऑस्टिन थ्योरी ने बेईमानी से मैच जीता, जो 10 मिनट भी नहीं चल पाया। इसे किसी ड्रीम मैच के रूप में देखा जा रहा था।"
"मैं ये पहले से जानता था कि ऑस्टिन थ्योरी कभी जॉन सीना को क्लीन तरीके से नहीं हरा पाएंगे।"
"मुझे उम्मीद थी कि जॉन सीना, ऑस्टिन थ्योरी को कड़ी टक्कर देंगे, लेकिन मुझे ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ये बहुत खराब मैच रहा।"
"जॉन सीना को WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी पर हार मिली। ये पहला मौका है जब जॉन अपने लगातार 3 WrestleMania मैच हार गए हैं।"
"मुझे उम्मीद थी कि इस मैच का अंत इसी तरीके से होगा, लेकिन ये एक खराब मैच रहा और ना ही ऑस्टिन थ्योरी को कोई फायदा पहुंचा पाया।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।