WWE WrestleMania 39 में बाप-बेटे के जबरदस्त मैच को देख गदगद हुए फैंस, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

rey mysterio dominik twitter reaction wrestlemania 39
ट्विटर पर फैंस ने रे मिस्टीरियो के मैच पर जताई खुशी

WWE: WWE में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) की स्टोरीलाइन पिछले कई महीनों से बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। आखिरकार रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए बाप-बेटे का मैच बुक किया गया, जिसे देखने के लिए दुनिया भर में मौजूद फैंस उत्साहित थे।

मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां बैड बनी के अलावा द जजमेंट डे मेंबर्स और लिगाडो डेल फैंटासमा के इंटरफेरेंस ने भी इस मैच को दिलचस्प बनाया। बाप-बेटे के इस शानदार मैच से फैंस बहुत खुश हैं और ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

WWE WrestleMania 39 में बाप-बेटे के के मैच को देख गदगद हुए फैंस:

Rey Mysterio still one of the best wrestlers at 48 years old is amazing

"रे मिस्टीरियो 48 साल की उम्र में भी दुनिया के बेस्ट रेसलर्स में से एक हैं।"

This match between Rey Mysterio and Dominik Mysterio was everything especially Bad Bunny getting involved after Judgement Day gets involved and than Legado helped Rey.Fkn fantastic.

"डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का मैच शानदार रहा। खासतौर पर जजमेंट डे के इंटरफेरेंस के बाद बैड बनी का आगे आना शानदार लम्हा रहा। वहीं लिगाडो डेल फैंटासमा का रे की मदद करना भी अच्छा रहा।"

Rey Mysterio Pins Dominik Mysterio.Absolutely bombshell pop today at LA. 🤯🤯🔥🔥🔥Thanks too Legado Del Fantasma and Bad Bunny.A Show.Unforgettable.#Wrestlemania #WrestleMania39

"रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक को पिन किया और लॉस एंजेलिस के क्राउड ने मैच को जबरदस्त तरीके से चीयर किया। लिगाडो डेल फैंटासमा और बैड बनी ने भी इस मैच को यादगार बनाया।"

What a great match between Rey Mysterio vs. Dominik Mysterio #Wrestlemania

"डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का मैच वाकई में शानदार रहा।"

What a fun great match. Rey Mysterio get the win on Dominik Mysterio. I predict in Backlash we might a tag team match of Rey Mysterio & Bad Bunny vs Dominik Mysterio & Damian Priest

"क्या शानदार मैच रहा। रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक पर जीत मिली। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि Backlash में रे मिस्टीरियो और बैड बनी टीम बनाकर डॉमिनिक और डेमियन प्रीस्ट की जोड़ी से भिड़ेंगे।"

Rey Mysterio defeats Dominik Mysterio in a BANGER. That was AWESOME and I enjoyed every second of that, if Bad Bunny's involvement is leading to a match against Dominik Mysterio then I am all for it. That RULED. #Wrestlemania

"रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक पर धमाकेदार मैच में जीत मिली। मुझे इस मैच का हर एक पल बहुत पसंद आया। अगर बैड बनी का दखल इस ओर संकेत दे रहा है कि उनका डॉमिनिक मिस्टीरियो से मैच होने वाला है, तो मैं इसे जरूर देखना चाहूंगा।"

Rey Mysterio vs. Dominik Mysterio, Wrestlemania 39, 4/1This could have been more heated and violent for sure. However, I liked the one upmanship and the story about how Dom's improved but still doesn't have the experience to take out a great veteran. Dom's best match.7/10 https://t.co/E3dILLLp4O

"इस मैच में ज्यादा खतरनाक मोमेंट्स को बुक किया जा सकता था, लेकिन मुझे मैच पसंद आया और डॉमिनिक ने एक रेसलर के तौर पर बहुत सुधार किया है। मगर अभी उनके पास एक दिग्गज को हराने के लिए अनुभव नहीं है। ये मैच बहुत अच्छा रहा।"

WHAT AN EMOTIONAL MATCH THAT WAS! REY MYSTERIO DEFEATS HIS SON DOMINIK MYSTERIO AND THANK YOU BAD BUNNY FOR MAKING SURE DOM DIDN’T CHEAT! #WrestleMania

"इस मैच में भावनाएं सम्मिलित रहीं। रे मिस्टीरियो ने अपने ही बेटे को हराया और बैड बनी का धन्यवाद कि उन्होंने डॉमिनिक को बेईमानी नहीं करने दी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment