WWE WrestleMania 39 में दिग्गजों की मेन इवेंट में ऐतिहासिक जीत पर भावुक हुए फैंस, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने इतिहास रचा
WWE WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने इतिहास रचा

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 1 का अंत देखने को मिल गया है। इस शो के मेन इवेंट ने फैंस का दिल जीता। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने द उसोज़ (The Usos) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया।

फैंस को यह मैच काफी पसंद आया और उन्होंने मेन इवेंट की जमकर तारीफ की। साथ ही प्रशंसकों ने दोनों स्टार्स को बधाई दी और वो भावुक भी हुए। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 39 की नाईट 1 के मेन इवेंट को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 के मेन इवेंट को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

I can’t believe I got to experience this live. @SamiZayn @FightOwensFight @WWEUsos, thank you for one of the best stories I’ve ever seen. I don’t know how tomorrow can top the emotion of this. #WrestleMania https://t.co/jqmRAgLD9P

(यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे इसका लाइव अनुभव लेने का मौका मिला। सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और द उसोज़ को धन्यवाद क्योंकि मुझे अभी तक की सबसे अच्छी कहानियों में से एक देखने को मिल गई। मुझे नहीं पता कि इस तरह की भावनाओं को नाईट 2 कैसे पार कर पाएगी।)

@FightOwensFight and @SamiZayn CONGRATULATIONS CHAMPS!! YOU GUYS DESERVED IT!! #WrestleMania

(केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को बधाई!! आप यह चीज़ डिजर्व करते हो!!)

@SamiZayn and @FightOwensFight vs @WWEUsos: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️. Perfect, all 4 men are incredible and we witnessed history tonight. The kickouts and the back and forth were incredible and added so much to the story. #WrestleMania

(सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs द उसोज़ मैच 5 स्टार रहेगा। परफेक्ट, चारों सुपरस्टार्स शानदार हैं और हमने आज इतिहास रचते हुए देखा। कई सारे किकआउट्स और लड़ाई शानदार रही। इसने कहानी में काफी कुछ जोड़ा।)

(मैं काफी खुश हूँ कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने यह काम करके दिखाया।)

The era of Best Friends has began!Kevin Owens & Sami Zayn beat The Usos!What A Match!!!#Wrestlemania https://t.co/lIlqAScsjK

(बेस्ट फ्रेंड्स के एरा की शुरुआत हो गई है। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने द उसोज़ को हरा दिया। क्या शानदार मैच था।)

My mom is happy, So as my father. My sister screamed & I cried. Thank you @FightOwensFight & @SamiZayn #WrestleMania # https://t.co/cRtDlg17hM

(मेरे माता-पिता खुश हैं। मेरी बहन चिल्लाई लगीं और मैं रोने लगा। धन्यवाद सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस!)

Quite possibly the most exciting tag team match I've ever seen! Congrats to Sami Zayn and Kevin Owens#WrestleMania Cannot wait for tomorrow!

(संभावित रूप से यह मेरे द्वारा देखा गया सबसे शानदार टैग टीम मैच है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को बधाई। मैं कल का इंतजार नहीं कर सकता।)

Amazing first night of Mania. Emotional going off the air with @SamiZayn and @FightOwensFight winning the tag titles. Can’t fathom what that meant to them, but we all felt it. Incredibly historic kicking out of the 1D, too. Congrats to all for an incredible story!! #WrestleMania

(WrestleMania की नाईट शानदार रही। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टैग टीम चैंपियनशिप जीत के साथ शो का भावुक अंत हुआ। हम यह नहीं जानते कि यह उनके लिए कितना मायने रखता है लेकिन हम सभी को चीज़ें महसूस हुई। 1D पर भी काफी ऐतिहासिक किकआउट देखने को मिला। सभी को एक शानदार स्टोरी देने के लिए धन्यवाद!!)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment