WWE WrestleMania 40 का हिस्सा बनने के लिए फ्री हैं John Cena, चौंकाने वाले बयान के साथ वापसी के दिए संकेत

जॉन सीना ने अपने WWE में रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है
जॉन सीना ने अपने WWE में रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है

John Cena: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) पर फैंस की निगाह टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें इस बार शो ऑफ शोज के दौरान कई दिग्गज स्टार्स के रिटर्न देखने को मिल सकते हैं। इसी कड़ी में 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) के रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

जॉन सीना आखिरी बार Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में नजर आए थे, जहां उनका सामना द ब्लडलाइन के मेंबर सोलो सिकोआ से हुआ था। इस मैच में सोलो सिकोआ ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में हार के बाद जॉन सीना काफी ज्यादा निराश दिखे थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट को लेकर कई हिंट दिए थे। इसके बाद से ही वो WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं हैं।

हाल में ही पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने ESPN के First Take में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपने रिटर्न को लेकर हिंट दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वो WrestleMania 40 में नजर आ सकते हैं। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,

"यह बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है। अगर हम WrestleMania की बात कर रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर First Take के बारे में बात करेंगे, तो मैं वेस्टकोट पहनने की पूरी कोशिश करूंगा।"

वहीं, The Tonight Show में भी पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने WrestleMania 40 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो WrestleMania के दिन पूरी तरह से फ्री हैं।

John Cena ने हाल में ही की थी Logan Paul की तारीफ

WWE में डेब्यू करने के बाद से ही लोगन पॉल ने सभी को प्रभावित किया है। फैंस उनके कैरेक्टर, इन-रिंग और प्रोमो वर्क को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अपने WWE करियर के दौरान वो कंपनी के टॉप स्टार्स के खिलाफ नजर आ चुके हैं।

इसी कड़ी में जॉन सीना ने भी लोगन पॉल की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पॉल को लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना आता है। सीना के अनुसार वो फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now