The Rock: WWE ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 में मैच के लिए चैलेंज किया था। रोमन के साथ-साथ द रॉक (The Rock) भी कोडी द्वारा उठाए इस कदम से खुश नहीं थे और उन्होंने रोड्स को धमकी देने के अलावा उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था।
वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद द रॉक & रोमन रेंस गुस्से में थे और ये दोनों एक साथ एरीना छोड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान इन दोनों बड़े स्टार्स के साथ पॉल हेमन भी मौजूद थे। रॉक ने वहां से जाने से पहले रोमन रेंस से कहा कि वो इस चीज़ का दोबारा हिस्सा नहीं बनना चाहेंगे।
ऐसा लग रहा है कि पीपल्स चैंपियन को WrestleMania 40 प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनने का मलाल है। द रॉक की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण यह है कि कोडी रोड्स की वजह से उन्हें इस साल WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। इस बात की काफी संभावना है कि रॉक आने वाले समय में कोडी से इस चीज़ का बदला लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
The Rock ने शायद WWE WrestleMania 40 प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हील टर्न ले लिया है
द रॉक का WrestleMania 40 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोमन रेंस के साथ आना और कोडी रोड्स को थप्पड़ मारना इस बात का संकेत है कि उन्होंने हील टर्न ले लिया है। अगर यह बात सच है तो यह काफी अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉक से हील के रूप में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
इस प्रेंस कॉन्फ्रेंस के बाद टेंशन काफी बढ़ चुकी है और रोमन रेंस & द रॉक WrestleMania 40 में कोडी रोड्स vs रोमन का मैच ऑफिशियल करने के लिए ट्रिपल एच से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। रॉक ने ट्रिपल एच को धमकी दी है कि अगर वो चीज़ों को ठीक नहीं करते हैं तो वो इससे अपने तरीके से निपटेंगे। अब यह देखना रोचक होगा कि द गेम इस परिस्थिति से निपटने के लिए क्या करने वाले हैं।