WrestleMania 41 Match Card: WWE ने साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है। 2025 में शो ऑफ द शोज़ का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास के एलिगेंट स्टेडियम में होने वाला है। अभी तक 4 बहुत बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है और सभी चैंपियनशिप के लिए ही मैच हैं जो ऑफिशियल हुए हैं।
Raw के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई, SmackDown के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को अपने-अपने प्रतिद्वंदी मिल गए हैं। जे उसो और शार्लेट फ्लेयर ने Royal Rumble मैच, जॉन सीना और बियांका ब्लेयर ने Elimination Chamber मैच जीतते हुए WrestleMania 41 के लिए टाइटल मैच हासिल किया।
इस साल मेनिया के मेन इवेंट में बहुत बड़ा ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। कोडी रोड्स को उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हाल ही में हील बनने वाले जॉन सीना चैलेंज करेंगे और इस मुकाबले में द रॉक की भी काफी अहम रहने वाली है। इसी वजह से सभी की नज़र इस महा-मुकाबले पर होगी।
वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप, मेंस-विमेंस यूएस टाइटल और मेंस-विमेंस आईसी चैंपियन को अपने चैलेंजर नहीं मिले हैं। हालांकि, अभी मेनिया में काफी समय बचा हुआ है और निश्चित तौर पर साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए सभी चैंपियनशिप के लिए मैच होते हुए दिखाई देने चाहिए।
इसके अलावा देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, रिया रिप्ली, बैकी लिंच, एलेक्सा ब्लिस, जिमी उसो, ड्रू मैकइंटायर, जेड कार्गिल, केविन ओवेंस, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट, लिव मॉर्गन, एजे स्टाइल्स जैसे बड़े स्टार्स इस साल WrestleMania 41 में किस मैच का हिस्सा बनते हुए दिखाई देते हैं।
WWE WrestleMania 41 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?
-) कोडी रोड्स (चैंपियन) vs जॉन सीना: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
-) गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
-) इयो स्काई (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर: विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
-) टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर: विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
(नोट: इसमें 7 मार्च को हुए SmackDown तक ऑफिशियल हुए मैच ही शामिल हैं।)