WrestleMania 41 का स्टेज हुआ लीक, WWE ने शो को शानदार बनाने की कर ली है तैयारियां, देखें वीडियो

Ujjaval
WrestleMania का स्टेज (Photo: WWE.com)
WrestleMania का स्टेज (Photo: WWE.com)

WrestleMania 41 Stage Video Leaked: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) अब बेहद करीब है। इस शो के लिए फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। WWE ने नाईट 1 और नाईट 2 के लिए कुछ तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। रोमन रेंस, सीएम पंक, कोडी रोड्स और जॉन सीना समेत बड़े-बड़े रेसलर्स शो में हिस्सा लेने वाले हैं। सभी फैंस का ध्यान इवेंट के सेटअप पर भी रहता है। स्टेज अच्छा होने से इवेंट का लुक बेहतर हो जाता है।

Ad

पिछले कुछ सालों में WWE ने WrestleMania का स्टेज बड़ा और बेहतर बनाने का प्रयास किया है। इस साल भी फैंस वैसी ही उम्मीद कर रहे थे और शायद सभी की इच्छा पूरी होने वाली है। एक वीडियो लीक हुई है, जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस बार स्टेज की लंबाई बहुत ज्यादा है। अभी तक ग्राफिक्स सामने नहीं आए हैं और WWE शायद इन्हें इवेंट तक हाइड करने की कोशिश करेगा। WWE ने WrestleMania इवेंट को शानदार बनाने की तैयारियां शुरू कर ली हैं।

आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE WrestleMania की दोनों नाईट के मेन इवेंट क्या होंगे?

WrestleMania 41 की नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट धमाकेदार होने वाले हैं। रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच नाईट 1 के मेन इवेंट में मैच बुक किया गया है। उनकी स्टोरीलाइन बेहद शानदार रही है और इसी वजह से ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। पॉल हेमन मैच के नतीजे में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वो रोमन रेंस के वाइजमैन हैं लेकिन सीएम पंक के कॉर्नर में इस मुकाबले के दौरान रहेंगे।

WWE WrestleMania 41 की नाईट 2 को जॉन सीना और कोडी रोड्स मेन इवेंट करते हुए दिखाई देंगे। जॉन ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी वजह से अब उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर लड़ने का मौका मिल रहा है। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए भिड़ंत देखने को मिलेगी। जॉन का हील टर्न हो गया है और उन्हें इस अवतार में बड़े शो में देखना एकदम ही रोचक रहने वाला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications