WrestleMania 41 Official Match Card: WWE की कोशिश इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए जबरदस्त मैचों को बुक करते हुए फैंस को एक तगड़ा और यादगार शो देने की है। इस कड़ी में तैयारी शानदार तरीके से चल रही है और Raw-SmackDown में बवाल स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। कंपनी ने साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है।
अभी तक WWE द्वारा शो ऑफ द शोज़ के लिए 6 ब्लॉकबस्टर मैचों का ऐलान किया जा चुका है। 6 ऑफिशियल मैचों में 4 मुकाबले टाइटल के हैं। कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, इयो स्काई विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और टिफनी स्ट्रैटन विमेंस चैंपियनशिप को इस इवेंट में डिफेंड करने वाली हैं। जॉन सीना, जे उसो, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर जैसे स्टार्स की कोशिश मेनिया में टाइटल अपने नाम करने की होगी।
इसके अलावा रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। अभी तक ब्रॉन ब्रेकर की आईसी चैंपियनशिप, एलए नाइट की यूएस चैंपियनशिप, वॉर रेडर्स की वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, स्ट्रीट प्रॉफिट्स की टैग टीम चैंपियनशिप, लायरा वैल्किरिया की विमेंस आईसी चैंपियनशिप, चेल्सी ग्रीन की विमेंस यूएस चैंपियनशिप और जजमेंट डे की विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैचों का ऐलान नहीं किया गया है।
अभी भी मेगा इवेंट से पहले Raw और SmackDown के कई शो होने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि WWE जल्द ही कई मैचों का ऐलान करते हुए फैंस को शो से जोड़ने की कोशिश करेगी। खैर, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको WrestleMania के लिए अभी तक ऐलान किए गए सभी मैचों के बारे में बताने वाले हैं।
WWE WrestleMania 41 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया गया है?
#) कोडी रोड्स (चैंपियन) vs जॉन सीना - अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो - वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) इयो स्काई (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर - विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
#) केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच
#) रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस - ट्रिपल थ्रेट मैच
(नोट: इसमें 24 मार्च को हुए Raw के एपिसोड तक WrestleMania के लिए ऐलान किए गए मैचों को ही शामिल किया गया है।)