WWE WrestleMania: 5 बड़ी गलतियां जो कंपनी ने साल के सबसे बड़े पीपीवी में की हैं

बड़ी गलतियाँ जो WWE ने शो में की हैं
बड़ी गलतियाँ जो WWE ने शो में की हैं

#4 WrestleMania 33: रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियनशिप जीत भूलने योग्य थी

जब कोई कहानी अच्छी तरह से चल रही हो तो WWE को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो WrestleMania में भी उसे अच्छे से करे। इससे उलट WWE ने रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच WrestleMania में एक ऐसा मैच प्रस्तुत किया जिसे शो के योग्य का किसी भी स्तर से नहीं कहा जा सकता है।

रैंडी ऑर्टन पर ब्रे वायट का प्रभाव दिखाने के लिए क्रिएटिव टीम ने इस मैच में कई जगहों पर स्पाइडर्स को दिखाने का प्रयास किया जिसने फैंस का मन इस मैच से दूर कर दिया और सबको खासा नुकसान हुआ। इस मैच से पहले रैंडी ऑर्टन ने कहानी को प्रभावी दिखाने के लिए वायट कंपाउंड जला दिया था।WWE एक ऐसे मैच को दिखा रही थी जिसका बिल्डअप बेहद अच्छा था तो उसका अंत और भी अच्छा होना चाहिए था जो नहीं हुआ।

#3 WrestleMania 34: एक 10 साल के बच्चे ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की

WrestleMania 34 में सैथ रॉलिंस, शार्लेट फ्लेयर एवं अन्य रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चूँकि शो काफी बड़ा था तो फैंस शो में दिलचस्पी खोने लगे थे। इसके बाद आया वो पल जब द बार रिंग में आकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बात का एलान कर रखा था कि वो एक बड़ा धमाल इस शो में करने वाले हैं।

इससे उलट इन्होंने एक 10 साल के बच्चे के साथ टैग टीम बनाकर टाइटल जीत लिए। ये काफी हैरान करने वाला पल था और इसने शो को और खराब ही किया। फैंस ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस से बेहद नाराज थे और उसकी वजह से ये शो और भी बेकार हो गया था। इस शो को फैंस से बहुत नाराजगी का सामना करना पड़ा था।

Quick Links