WWE के 5 WrestleMania जिसमें फैंस की संख्या 80 हजार से ज्यादा थी

फैंस की संख्या 80 हजार से ज्यादा थी
फैंस की संख्या 80 हजार से ज्यादा थी

#4 WWE WrestleMania 29 अटेंडेंस - 80,676

1989 में WrestleMania V के बाद ये दूसरा शो था जो न्यू जर्सी में हो रहा था। इस शो के अंदर कई अद्भुत मैच हो रहे थे लेकिन साथ ही इस शो ने WrestleMania के इतिहास में चौथे सबसे बड़े अटेंडेंस रिकॉर्ड वाले शो का खिताब अपने नाम कर लिया था। इस शो में 80,676 लोग थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

शो के दौरान द रॉक और जॉन सीना के बीच एक चैंपियनशिप मैच हो रहा था जिसमें जॉन सीना को जीत मिली और वो WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करने में सफल रहे। इसी शो में टेकर ने सीएम पंक को हरा दिया जबकि ट्रिपल एच ने एक नो होल्ड्स बार्ड मैच में जीत दर्ज की। अगर ट्रिपल एच ये मैच हार जाते तो उन्हें रिटायर होना पड़ता लेकिन जीत के कारण वो विजेता घोषित किए गए और उन्हें रिटायर नहीं होना पड़ा।

#3 WWE WrestleMania 35 अटेंडेंस - 82,265

WrestleMania 35 इसलिए भी काफी खास था क्योंकि WWE के इस इवेंट के इतिहास में एक विमेंस मैच मेन इवेंट का हिस्सा था। शार्लेट फ्लेयर उस समय SmackDown विमेंस चैंपियन थीं जबकि रोंडा राउजी उन दिनों Raw विमेंस चैंपियन थीं और बैकी लिंच ने उस साल का विमेंस Royal Rumble मैच जीता था जिसकी वजह से वो एक चैंपियन को चैलेंज करने का अधिकार रखती थीं।

इससे उलट कंपनी ने इस मैच को एक ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया जिसमें जीतने वाली महिला रेसलर दोनों चैंपियनशिप अपने नाम कर लेगी और बैकी लिंच ऐसा करने वाली महिला रेसलर बन गईं। इस मैच को फैंस के द्वारा बेहद पसंद किया गया और इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए 82,265 लोग स्टेडियम में शो का हिस्सा बने थे।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications