WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) एक ऐसा इवेंट है, जिसके मैच कार्ड में मात्र जगह बनाना ही प्रो रेसलर्स के लिए बड़े सपने के समान होता है। इस इवेंट में WWE ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबले हुए हैं। Wrestlemania में एक अच्छा मैच किसी रेसलर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है।प्रो रेसलिंग के मैचों की समयसीमा पहले से तय होती है। इतिहास गवाह रहा है कि लंबे मैचों की तुलना में छोटे मैच लोगों के दिल में कोई खास जगह नहीं बना पाए हैं। जिस स्टोरीलाइन को WWE ने ज्यादा समय दिया हो, उनका मैच भी लंबा चलना जरूरी हो जाता है, इसी कारण फैंस भी उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में ब्रॉक लैसनर के 5 सबसे बेकार मैचट्रिपल एच (Triple H) से लेकर अंडरटेकर (Undertaker) और शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) जैसे बड़े सुपरस्टार्स Wrestlemania में कई लंबे मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं Wrestlemania के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले मैचों के बारे में।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania में रोमन रेंस के 3 सबसे बेकार मैचद अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स - WWE Wrestlemania 25 (30:44)Both Ric Flair AND Chris Jericho (among other Legends) have said that their favorite match they've ever seen is Shawn Michaels vs The Undertaker at WrestleMania 25. Yet, Dave Meltzer rated that match UNDER 5 stars. 🤔🤔🤔 Something is wrong there. pic.twitter.com/ap1X6NcaAn— ChanMan (@ChandranTheMan) May 14, 2020WWE Wrestlemania 25 के अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स मैच की गिनती WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मैचों में की जाती है। Wrestlemania का 25वां संस्करण फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा था, लेकिन द डेड मैन और द हार्ट ब्रेक किड के मैच ने शो को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।Still proud of this match and honored by the @WWE Universe’s response to its legacy. #HBK vs @undertaker at WrestleMania 25. Will we see the #GreatestWrestlingMatchEver at #WWEBacklash? pic.twitter.com/LxORYkisOA— Shawn Michaels (@ShawnMichaels) June 5, 2020इस दुश्मनी की शुरुआत साल 2009 में हुई, जब माइकल्स ने अंडरटेकर की Wrestlemania स्ट्रीक को तोड़ने का दावा किया था। दोनों की एंट्री भी यादगार अंदाज में हुई और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई। चोकस्लैम, लास्ट राइड और यहां तक कि टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर पर भी किकआउट होते देखा गया। धमाकेदार एक्शन का अंत 30 मिनट 44 सेकंड बाद अंडरटेकर की जीत के साथ हुआ था।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में अंडरटेकर के 5 सबसे बेहतरीन मैचWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।