WWE WrestleMania में हुए 5 फेयरवेल जो बेहद यादगार थे

WWE WrestleMania में हुए फेयरवेल बेहद यादगार थे
WWE WrestleMania में हुए फेयरवेल बेहद यादगार थे

#4 रिक फ्लेयर

youtube-cover

रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स के बीच एक मैच ऐसी स्थितियों में हुआ जिसकी उम्मीद नहीं थी। दरअसल शॉन माइकल्स रिक फ्लेयर जैसे लेजेंड को किसी भी मैच में हराना नहीं चाहते थे क्योंकि वो उन्हें बेहद पसंद करते थे। रिक फ्लेयर हर रेसलर के लिए एक बड़ी शख्सियत हैं और वो आज भी रेसलिंग जगत में सक्रिय हैं।

विंस ने रिक को ये निर्देश दिए थे कि उन्हें किसी भी मैच को हारना नहीं है और अगर वो कोई भी मैच हार जाते हैं तो उस मैच के बाद उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। जब शॉन को रिक ने चैलेंज किया तो माइकल्स ने मना कर दिया लेकिन फ्लेयर के बार बार उकसाने पर ये मैच हुआ और नतीजे के बाद रिक रिटायर हो गए। इनके रिटायरमेंट पर फैंस बेहद दुखी थे लेकिन वो इनके प्रति बेहद सम्माननीय भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।

#3 शॉन माइकल्स

youtube-cover

शॉन माइकल्स ने WrestleMania 24 में रिक फ्लेयर को रिटायर किया और दो साल बाद वो एक मैच हारकर खुद रेसलिंग जगत से रिटायर हो गए। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये थी कि इन्होंने द अंडरटेकर को WrestleMania 25 में एक मैच के लिए चैलेंज किया था जिसमें इन्हें हार मिली थी। इस बात को वो स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।

यही वजह है कि जब इन्हें स्लैमी अवार्ड मिला तो इन्होंने टेकर को WrestleMania 26 में एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जब टेकर ने इस चुनौती को अस्वीकार कर दिया तो इन्होंने Elimination Chamber में टेकर को हार दिला दी जिसकी वजह से डेडमैन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को हार बैठे थे। इसके बाद करियर बनाम स्ट्रीक मैच हुआ जिसमें शॉन के करियर का अंत हो गया।

मैच के बाद टेकर ने इन्हें दोबारा रिंग मैट से उठाया और इनकी तरफ सम्मान में हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया था। उसके बाद फैंस के द्वारा मिल रहा प्यार इनके प्रति सम्मान को बयान करने के लिए काफी है। मैच के अंत में रेसलिंग एवं रेसलिंग फैंस की जीत हुई थी जो अपने आप में बेहद बड़ी बात है।

youtube-cover

Quick Links