#2 गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच ये मैच WrestleMania 20 के बाद हो रहा था। इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को ये दिखाने का प्रयास किया कि उन्हें अब भी इतना पसंद क्यों किया जाता है। उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने मौका पाते ही गोल्डबर्ग पर बढ़त बना ली। मैच के अंतिम पलों में एक एफ5 की मदद से ब्रॉक लैसनर जीत गए थे।
पॉल हेमन ने इस मैच को गोल्डबर्ग के आखिरी WrestleMania मैच की तरह प्रस्तुत किया जो हार के बाद सच साबित हुआ है। गोल्डबर्ग इस मैच के बाद से शो में नजर नहीं आए हैं। मैच के अंत के बाद गोल्डबर्ग बेहद भावुक हो गए थे क्योंकि फैंस इनकी एंट्रेंस पर कहे जाने वाले शब्द को बार बार दोहरा रहे थे।
#1 ऐज
ये बात सवालों के घेरे में आ सकती है कि आखिरकार ऐज को इस लिस्ट का हिस्सा क्यों बनाया गया है क्योंकि ना तो इनका चैंपियनशिप मैच एक करियर बनाम टाइटल मैच था और ना ही इन्होंने ऐसी कोई घोषणा कर रखी थी। यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि इनका WrestleMania 27 में हुआ मैच एक टाइटल मैच था जहाँ इन्होंने टाइटल को रिटेन किया था।
इसके बाद ये अगले हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं बने और दूसरे हफ्ते में इन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। WrestleMania में इनकी जीत पर फैंस बेहद खुश थे जो इनके प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है। ऐज को WrestleMania 27 में बेहद भावपूर्ण रिस्पॉन्स मिला था और उस वजह से इन्हें इस आर्टिकल में जगह दी गई है।