जैफ हार्डी
Ad

पूर्व टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी के लिए रेसलमेनिया का सफर कुछ खास नहीं रहा है। 7 रेसलमेनिया मुकाबलों में उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। रेसलमेनिया 33 के दौरान जैफ ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। दोनों ने टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया था।
Ad
डॉल्फ जिगलर

द शो ऑफ के नाम से मशूहर डॉल्फ जिगलर ने अपने WWE करियर वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, IC चैंपियनशिप, MITB, समेत कई खिताब जीते। लेकिन वो रेसलमेनिया में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कुल लड़े गए 9 रेसलमेनिया मुकाबलों में से उन्हें 8 में हार और सिर्फ 1 में ही जीत हासिल हुई।
Edited by Ankit