कोफी किंग्सटन

WWE की फेमस टैग टीम द न्यू डे का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार कोफी काफी लंबे समय से कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने ढेर सारे रेसलमेनिया में शिरकत की है लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है। 9 मेनिया मैचों में 2 में जीत हासिल हुई है। रेसलमेनिया 35 में कोफी ने WWE चैंपियनशिप को जीता था.
द बिग शो

बिग शो का नाम WWE में काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने WWE में आने से पहले WCW में काफी सारा नाम कमाया था। उन्होंने 16 रेसलमेनिया मुकाबलों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 11 में हार और सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली है।
उनकी फेमस रेसलमेनिया हार मेनिया 24 के दौरान हुई थी। जहां उनका सामना बॉक्सिंग लैजेंड फ्लॉयड मेवेदर के साथ एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में हुआ था। फ्लॉयड ने नॉकआउट पंच मारकर शानदार जीत हासिल की थी। बिग शो रेसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।