रैसलमेनिया 33 का समापन हो गया है। ये रैसलमेनिया बेहद ही खास रही। यहां कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए तो बहुत कुछ नयापन भी देखने को मिला।
इस रैसलमेनिया में WWE को कई नए चैंपियन मिले। गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को हराकर WWE चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया। हार्डी बॉयज ने भी WWE में वापसी कर ली है। हार्डी बॉयज अब रॉ टैग टीम चैंपियनशिप का टाइटल भी अपने नाम कर चुके है।
ये रैसलमेनिया एक मायने में बहुत ही खास माना जाएगा। क्योंकि रोमन रेंस से हारने के बाद लैजेंड अंडरटेकर ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया है। जब वो रिंग में थे तब एरिना का माहौल देखने लायक था। फैंस के आंखों में आंसू थे, जब अडरटेकर बाहर जा रहे थे।
WWE रैसलमेनिया लाइव में हुए सभी मैचों के रिजल्टस और उनकी वीडियो देखें:
#नेविल ने ऑस्टिन एरीज को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा