WWE Wrestlemania Backlash 2021 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स: Roman Reigns की ऐतिहासिक मैच में हुई थी जीत

WWE Wrestlemania Backlash में हुए थे कई शानदार मुकाबले
WWE Wrestlemania Backlash में हुए थे कई शानदार मुकाबले

WWE अपने साल के सबसे बड़े शो रेसलमेनिया (Wrestlemania) के बाद रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का आयोजन करती है। इस इवेंट के 16वें संस्करण का आयोजन 16 मई, 2021 को किया गया था। WrestleMania Backlash में दोनों ब्रांड्स के मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था।

2021 में हुए इवेंट में कुल सात मुकाबले लड़े गए थे जिसमें एक मैच किकऑफ का हिस्सा था। कोरोना वायरस के कारण इस संस्करण का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था। इस इवेंट में लड़े गए सात में से पांच मैचों में चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। रोमन रेंस और सिजेरो के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था और रेंस ने इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज की थी।

आइए जानते हैं WWE Wrestlemania Backlash 2021 में लड़े गए सभी मुकाबले उनके रिजल्ट्स:

#) किकऑफ शो में शेमस और रिकोशे के बीच सिंगल्स मुकाबला लड़ा गया था जिसमें शेमस ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की थी।

#) WWE RAW विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली, असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला हुआ था। रिप्ली ने असुका और शार्लेट को पिनफॉल के जरिए हराते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

#) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जोड़ी ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को Smackdown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और पिनफॉल के जरिए मैच जीतते हुए चैंपियनशिप जीती थी।

#) डेमियन प्रीस्ट और द मिज के बीच जॉम्बी लंबरजैक मैच हुआ था जिसमें प्रीस्ट ने मिज को पिनफॉल के जरिए हराया था।

#) बियांका ब्लेयर और बेली के बीच Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था जिसमें ब्लेयर ने बेली को पिनफॉल के जरिए हराते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

#) WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। लैश्ले ने स्ट्रोमैन और मैकइंटायर को पिनफॉल के जरिए हराते हुए अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी।

#) मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने सिजेरो को टेक्निकल सबमिशन के जरिए हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने सिजेरो के ऊपर बुरी तरह अटैक किया था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment